पटना : बेगूसराय में हुए गोलीकांड को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. बीजेपी के नेता नीतीश सरकार पर वार कर जंगलराज रिटर्न्स की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान (LJPR Chief Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. चिराग ने कहा है कि नीतीश जीस बिहारियों की जान से क्यों खेल रहे है आप?
ये भी पढ़ें - जाति पर जो बयान दिया था, वो सूचना पर आधारित था : नीतीश कुमार
चिराग पासवान ने ट्वीट किया, ''नीतीश कुमार जी!बिहार में अराजक की स्तिथि उत्पन्न हो गई है । बेगूसराय में गोलीकांड फिर पटना में अपहरण उसके बाद अब भागलपुर में गोली मार कर एक युवक की हत्या कर देना. नीतीश कुमार जी हमें हमारा पुराना बिहार लौटा दीजिए, नहीं चाहिए ऐसा जनता राज. बिहारियों की जान से क्यों खेल रहे हैं आप?''
-
नीतीश कुमार जी!बिहार में अराजकता की स्तिथि उत्पन्न हो गई है।बेगूसराय में गोलीकांड फिर पटना में अपहरण उसके बाद अब भागलपुर में गोली मार कर एक युवक की हत्या कर देना।नीतीश कुमार जी हमें हमारा पुराना बिहार लौटा दीजिए ,नहीं चाहिए ऐसा जनता राज।बिहारियों की जान से क्यों खेल रहे है आप?
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) September 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नीतीश कुमार जी!बिहार में अराजकता की स्तिथि उत्पन्न हो गई है।बेगूसराय में गोलीकांड फिर पटना में अपहरण उसके बाद अब भागलपुर में गोली मार कर एक युवक की हत्या कर देना।नीतीश कुमार जी हमें हमारा पुराना बिहार लौटा दीजिए ,नहीं चाहिए ऐसा जनता राज।बिहारियों की जान से क्यों खेल रहे है आप?
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) September 15, 2022नीतीश कुमार जी!बिहार में अराजकता की स्तिथि उत्पन्न हो गई है।बेगूसराय में गोलीकांड फिर पटना में अपहरण उसके बाद अब भागलपुर में गोली मार कर एक युवक की हत्या कर देना।नीतीश कुमार जी हमें हमारा पुराना बिहार लौटा दीजिए ,नहीं चाहिए ऐसा जनता राज।बिहारियों की जान से क्यों खेल रहे है आप?
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) September 15, 2022
नीतीश ने कहा था- 'वहां पिछड़े, मुस्लिम समुदाय के लोग' : मुख्यमंत्री ने बेगूसराय की घटना को साजिश बताया था. इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विरोधियों पर करारा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बेगूसराय में किसी ने साजिश की (CM Nitish Kumar on Begusarai Firing Incident) है. बेगूसराय में किसी ने जानबूझकर यह किया है. अतिपिछड़ों, मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया गया है. अधिकारियों को साफ कर दिया गया है कोई नहीं बचना चाहिए. अधिकारी ऐसी घटना पर नजर रखें.
क्या है बेगूसराय गोलीकांड? : बिहार के बेगूसराय की सड़कों पर मंगलवार शाम एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. नेशनल हाइवे 28 पर चार थाना क्षेत्रों से निकलते हुए 30 किलोमीटर तक बाइक सवार बदमाशों ने राह चलते 11 लोगों को गोली मारी, जिसमें से 31 साल के चंदन कुमार की मौत हो गई. बेगूसराय के फुलवरिया, बछवाड़ा, तेघड़ा और चकिया थाना क्षेत्र के ये इलाके हैं. गोलीबारी की यह घटना मंगलवार की शाम 5.30 बजे बछवाड़ा से शुरू हुई. दूसरी घटना फुलवरिया में हुई, जहां हाजीपुर पिपरा देवस निवासी चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. यह पहली घटना तेघरा अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 28 की है.
बेगूसराय गोलीकांड में 7 सस्पेंड, 5 से पूछताछ : इस बीच, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी और एसपी के नेतृत्व में कई टीमें रेड कर रही हैं. वहीं, बेगूसराय गोलीकांड मामले में बड़ी पहल की गयी है. BSAP की 3 कंपनी, STF की 1 यूनिट को तैनात किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इनकी तैनाती की है. दूसरी तरफ, इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने मोबाइल टीम के 7 प्रभारी को सस्पेंड किया गया है. इसके साथ-साथ पुलिस ने पूछताछ के लिए 5 लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने जारी की तस्वीर: घटना के बाद से साइको किलर को पकड़ने और किलर की सूचना देने के लिए बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने अपना फोन नंबर 9431800011 जारी करते हुए कहा है कि, जो भी जानकारी हो इसकी सूचना दें. सूचना देने वाले को ईनाम दिया जाएगा. हालांकि 48 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस अभी तक उनका सुराग नहीं लगा पा रही है.