ETV Bharat / city

CM नीतीश कुमार की सभाओं में हो रहे हंगामे पर LJP ने साधा निशाना - ईटीवी बिहार

सीएम नीतीश कुमार की जनसभा में कुछ युवाओं द्वारा रोजगार की मांग पर हंगामा किये जाने के बाद अब विपक्ष हमलावर हो गया है. एलजेपी ने भी इस घटना को आधार बनाते हुए नीतीश कुमार को घेरा है. पढ़ें पूरी खबर.

Nitish Kumar
Nitish Kumar
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 4:26 PM IST

पटना: बिहार में विधासभा की 2 सीटों-तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) के लिए उपचुनाव हो रहा है. सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इधर, बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. इसे लेकर विपक्षी दलों की ओर नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर हमले तेज हो गये हैं. एलजेपी (LJP) ने भी इसे लेकर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- 'कितनी हत्याएं हो रही हैं वह उन्हें भी पता है और हमें भी'

दरसअल, नीतीश उपचुनाव के लिए प्रचार करने गये थे. इस दौरान टेटियाबम्बर प्रखंड में आयोजित उनकी चुनावी सभा में जमकर हंगामा हुआ. वहां कुछ युवाओं ने 19 लाख रोजगार कब मिलेगा, नीतीश सरकार का नारा लगाना शुरू कर दिया. इसी को लेकर विपक्षी पार्टियां अब कटाक्ष करने लगी हैं.

देखें वीडियो

नीतीश कुमार की सभाओं में हो रहे हंगामे को लेकर लोजपा आक्रमक हो गई है. लोजपा के प्रवक्ता चंदन सिंह (Chandan Singh) ने कहा कि बिहार में दो सीटों के लिए उपचुनाव हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभाओं में युवाओं द्वारा 19 लाख रोजगार मांगा जा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री रोजगार पर बोलना नहीं चाह रहे हैं. पिछले 16 साल में मुख्यमंत्री बिहार से हो रहे पलायन पर बात नहीं करना चाह रहे हैं. इसके चलते उन्हें भारी आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. इसी मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री वृषिण पटेल बोले- फेल है नीतीश कुमार की नीति, उपचुनाव में जनता सिखा देगी सबक

एक तरफ युवाओं का हंगामा चलता रहा तो दूसरी नीतीश कुमार का संबोधन भी जारी रहा. युवा कह रहे थे कि नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था. हम लोगों को अभी तक रोजगार नहीं मिला. विकास के मामले में हमारा राज्य फिसड्डी हो गया है. ऐसी सरकार क्यों रहनी चाहिए? रोजगार नहीं तो गद्दी नहीं और यहां पर आपको वोट भी नहीं. युवा काफी आक्रोशित थे. किसी के भी मनाने से वे नहीं मान रहे थे. यहां तक कि संबोधन के बाद नीतीश कुमार जब डी एरिया से निकलकर जा रहे थे, तब भी युवा नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.

ये भी पढ़ें: नीतीश का लालू पर निशाना: 'जिन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ किया नहीं, आज हम पर सवाल उठाते हैं'

पटना: बिहार में विधासभा की 2 सीटों-तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) के लिए उपचुनाव हो रहा है. सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इधर, बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. इसे लेकर विपक्षी दलों की ओर नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर हमले तेज हो गये हैं. एलजेपी (LJP) ने भी इसे लेकर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- 'कितनी हत्याएं हो रही हैं वह उन्हें भी पता है और हमें भी'

दरसअल, नीतीश उपचुनाव के लिए प्रचार करने गये थे. इस दौरान टेटियाबम्बर प्रखंड में आयोजित उनकी चुनावी सभा में जमकर हंगामा हुआ. वहां कुछ युवाओं ने 19 लाख रोजगार कब मिलेगा, नीतीश सरकार का नारा लगाना शुरू कर दिया. इसी को लेकर विपक्षी पार्टियां अब कटाक्ष करने लगी हैं.

देखें वीडियो

नीतीश कुमार की सभाओं में हो रहे हंगामे को लेकर लोजपा आक्रमक हो गई है. लोजपा के प्रवक्ता चंदन सिंह (Chandan Singh) ने कहा कि बिहार में दो सीटों के लिए उपचुनाव हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभाओं में युवाओं द्वारा 19 लाख रोजगार मांगा जा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री रोजगार पर बोलना नहीं चाह रहे हैं. पिछले 16 साल में मुख्यमंत्री बिहार से हो रहे पलायन पर बात नहीं करना चाह रहे हैं. इसके चलते उन्हें भारी आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. इसी मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री वृषिण पटेल बोले- फेल है नीतीश कुमार की नीति, उपचुनाव में जनता सिखा देगी सबक

एक तरफ युवाओं का हंगामा चलता रहा तो दूसरी नीतीश कुमार का संबोधन भी जारी रहा. युवा कह रहे थे कि नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था. हम लोगों को अभी तक रोजगार नहीं मिला. विकास के मामले में हमारा राज्य फिसड्डी हो गया है. ऐसी सरकार क्यों रहनी चाहिए? रोजगार नहीं तो गद्दी नहीं और यहां पर आपको वोट भी नहीं. युवा काफी आक्रोशित थे. किसी के भी मनाने से वे नहीं मान रहे थे. यहां तक कि संबोधन के बाद नीतीश कुमार जब डी एरिया से निकलकर जा रहे थे, तब भी युवा नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.

ये भी पढ़ें: नीतीश का लालू पर निशाना: 'जिन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ किया नहीं, आज हम पर सवाल उठाते हैं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.