नई दिल्ली: बिहार लोजपा के कार्यकारी अध्यक्ष राजू तिवारी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम (हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी पर हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए बयान दिया है.
यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर बिहार में सियासी भूचाल, PM की तस्वीर पर मांझी के हमले पर BJP ने किया पलटवार
राजू तिवारी ने कहा "प्रधानमंत्री मोदी राज्यों को फ्री वैक्सीन दे रहे हैं. इसलिए वैक्सीन सर्टिफिकेट पर उनकी तस्वीर रहती है. लोजपा को इससे कोई आपत्ति नहीं है. डेथ सर्टिफिकेट को लेकर भी जीतन राम मांझी ने जो बयान दिया है वह एनडीए के एक बड़े सहयोगी जनता दल यूनाइटेड के इशारे पर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर मांझी प्रधानमंत्री मोदी पर हमला कर रहे हैं."
मांझी को बनाया जा रहा मोहरा
"जीतन राम मांझी को मोहरा बनाया जा रहा है. उनको इतनी ही दिक्कत है तो एनडीए से अलग हो जाएं. उनका अपना कोई वजूद नहीं है."- राजू तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष, लोजपा
बढ़ता जा रहा है वैक्सीन सर्टिफिकेट पर तस्वीर का विवाद
गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. एनडीए में शामिल दलों ने भी पीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बिहार एनडीए में शामिल दल हम के प्रमुख मांझी ने कहा है कि को वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के बाद मुझे प्रमाण पत्र दिया गया. इसमें प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर थी. देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं. इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए. अगर तस्वीर लगानी है तो पीएम के अलावा मुख्यमंत्री की तस्वीर भी होनी चाहिए.
मांझी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि वैक्सीन पर अगर तस्वीर लगवाने का इतना शौक है तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी उनकी तस्वीर लगायी जाए. यही न्याय संगत होगा.
यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी हैं बेचैन आत्मा, सर्टिफिकेट के मामले में उनसे किसी ने नहीं मांगी राय: BJP