ETV Bharat / city

योगी-अखिलेश के ट्विटर वार में चिराग की एंट्री, जमुई सांसद ने खुलकर किया SP सुप्रीमो का समर्थन - Yogi-Akhileshs Twitter war

गाजीपुर में वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस (Veer Abdul Hameed Martyrdom Day) पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) वाराणसी पहुंचे. यहां पर उन्होंने खुलकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन में बयान दिया

chirag
chirag
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 9:49 PM IST

वाराणसी/पटना: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi ) और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) के ट्विटर वार ( Yogi-Akhileshs Twitter war ) में अब चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) की एंट्री हो गई है. चिराग ने अखि‍लेश का समर्थन करते हुए कहा कि यह ज्यादा जरूरी है कि लोग कितने खुश हैं और उनकी जिंदगी कितनी बेहतर हुई है. लोग संतुष्ट हैं तो आपका कार्यकाल बेहतर रहा है, यदि लोग संतुष्ट नहीं है तो जरूर प्रश्न उठता है.

गौरतलब है कि गुरुवार को सीएम योगी ट्वीट कर लिखा था कि 'हमने कैसा जीवन जिया, यह अहम होता है. उस पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा था कि हमने कैसा जीवन जिया यह अहम नहीं. हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया, ये महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: 'मुझे जल्दी मिलने का समय देते नहीं है सीएम, उम्मीद है पापा की बरसी से पहले देंगे वक्त '

बता दें कि LJP अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ( MP Chirag Paswan) शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे थे. वे गाजीपुर में वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस (Veer Abdul Hameed Martyrdom Day) पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे.

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने मुख्तार अंसारी को बसपा से निकाले जाने पर कहा कि मायावती को जब जिसकी जरूरत होती है. उसे वो अपने साथ रखती हैं. ये उनकी कार्यशैली रही है. उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी का मसला है. किसे वह साथ रखती हैं या किसे नहीं रखती हैं.

ये भी पढ़ें: चिराग के सामने तेजस्वी का खुला ऑफर, बोले राम विलास के लाल- 'सही वक्त नहीं है'

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वैष्णो देवी यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के आसपास मंदिर दर्शन होते हैं. खैर यह उनकी आस्था का विषय है. जहां उनकी आस्था हो, वहां वह जाएं. दिल्ली स्थित अपने आवास पर पिता रामविलास पासवान की मूर्ति लगाए जाने के बाद काफी विरोध का सामना करने वाले चिराग ने कहा कि वो सिर्फ मेरे पिता नहीं थे. वो मेरे नेता और आदर्श हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी मूर्ति‍ मैंने लगवाई है और इसके ये मायने नहीं निकाले जाने चाहिए कि ऐसा मैंने किसी बंगले पर कब्जा करने के लिए किया है. चिराग पासवान ने कहा कि,मैं जिस भी आवास में रहूंगा, उस आवास में वो मूर्ति लगेगी और आने वाले समय में देश के हर एक जिले में उनकी मूर्ती लगेगी.

इसे भी पढ़ें- यूपी में बीजेपी, जेडीयू का 'चिराग' बुझाने कांग्रेस या सपा से गठबंधन कर सकती है LJP

चिराग का यह दौरा आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है. क्योंकि लोजपा ने यूपी में चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसी उद्देश्य से चुनावी समीकरण को समझने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने, साथ ही किसी पार्टी से गठबंधन की उम्मीद से चिराग ने यह दौरा किया है.

वाराणसी/पटना: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi ) और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) के ट्विटर वार ( Yogi-Akhileshs Twitter war ) में अब चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) की एंट्री हो गई है. चिराग ने अखि‍लेश का समर्थन करते हुए कहा कि यह ज्यादा जरूरी है कि लोग कितने खुश हैं और उनकी जिंदगी कितनी बेहतर हुई है. लोग संतुष्ट हैं तो आपका कार्यकाल बेहतर रहा है, यदि लोग संतुष्ट नहीं है तो जरूर प्रश्न उठता है.

गौरतलब है कि गुरुवार को सीएम योगी ट्वीट कर लिखा था कि 'हमने कैसा जीवन जिया, यह अहम होता है. उस पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा था कि हमने कैसा जीवन जिया यह अहम नहीं. हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया, ये महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: 'मुझे जल्दी मिलने का समय देते नहीं है सीएम, उम्मीद है पापा की बरसी से पहले देंगे वक्त '

बता दें कि LJP अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ( MP Chirag Paswan) शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे थे. वे गाजीपुर में वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस (Veer Abdul Hameed Martyrdom Day) पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे.

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने मुख्तार अंसारी को बसपा से निकाले जाने पर कहा कि मायावती को जब जिसकी जरूरत होती है. उसे वो अपने साथ रखती हैं. ये उनकी कार्यशैली रही है. उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी का मसला है. किसे वह साथ रखती हैं या किसे नहीं रखती हैं.

ये भी पढ़ें: चिराग के सामने तेजस्वी का खुला ऑफर, बोले राम विलास के लाल- 'सही वक्त नहीं है'

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वैष्णो देवी यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के आसपास मंदिर दर्शन होते हैं. खैर यह उनकी आस्था का विषय है. जहां उनकी आस्था हो, वहां वह जाएं. दिल्ली स्थित अपने आवास पर पिता रामविलास पासवान की मूर्ति लगाए जाने के बाद काफी विरोध का सामना करने वाले चिराग ने कहा कि वो सिर्फ मेरे पिता नहीं थे. वो मेरे नेता और आदर्श हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी मूर्ति‍ मैंने लगवाई है और इसके ये मायने नहीं निकाले जाने चाहिए कि ऐसा मैंने किसी बंगले पर कब्जा करने के लिए किया है. चिराग पासवान ने कहा कि,मैं जिस भी आवास में रहूंगा, उस आवास में वो मूर्ति लगेगी और आने वाले समय में देश के हर एक जिले में उनकी मूर्ती लगेगी.

इसे भी पढ़ें- यूपी में बीजेपी, जेडीयू का 'चिराग' बुझाने कांग्रेस या सपा से गठबंधन कर सकती है LJP

चिराग का यह दौरा आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है. क्योंकि लोजपा ने यूपी में चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसी उद्देश्य से चुनावी समीकरण को समझने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने, साथ ही किसी पार्टी से गठबंधन की उम्मीद से चिराग ने यह दौरा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.