पटनाः देश में जातिगत जनगणना (Caste Census) के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार के द्वारा नकारने के बाद बिहार में सियासी पारा हाई हो चुका है. अब सभी राजनैतिक दलों का इसपर एक ही स्टैंड है कि राज्य सरकार अपने खर्चे से राज्य में जाति के आधार पर जनगणना कराए. लोजपा (LJP) ने जातिगत जनगणना का पक्ष लेते हुए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ें- मुकेश सहनी का बड़ा दांव: 'VIP देगी ₹5 करोड़, अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराए बिहार सरकार'
लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि असल में उन्हें जातिगत जनगणना कराने में कोई दिलचस्पी नहीं है. सीएम रॉकेट साइंस में माहिर हैं और वे बस शिगुफा छोड़ते रहते हैं. चंदन सिंह ने नीतीश सरकार के मंसूबे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें सामने आकर ये बताना चाहिए कि राज्य सरकार अपनी खर्च से यह जनगणना कराएगी या नहीं. उन्होंने कहा कि लोजपा जातीय जनगणना कराने के पक्ष में है.
चंदन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की बात कहा करते थे, लेकिन उनका क्या हुआ. इसी प्रकार जातीय जनगणना कराने में भी उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. वे बस इसके नाम पर नाटक कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- केंद्र के रुख से JDU नाराज, बोली- 'जातीय जनगणना पर समझौता नहीं, सत्ता से ज्यादा जनहित जरूरी'
"केन्द्र ने जब यह साफ कर दिया है कि जाति के आधार पर जनगणना नहीं कराएगी तो सीएम नीतीश को इसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्हें किसी भी तरह के नाटक से परहेज करना चाहिए. अब यह जरुरी है कि राज्य सरकार अपने खर्चे से प्रदेश में जाति के आधार पर जनगणना कराए."- चंदन सिंह, लोजपा प्रवक्ता
लोजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हम समाज के दबे कुचले लोगों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. हम दिवंगत रामविलास पासवान की विचारधारा 'उस घर में दीया जलाना है, जहां सदियों से अंधेरा है' को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री को बिहार की जनता की कोई चिंता नहीं है.