पटना: बिहार चुनाव परिणाम के बाद अब 8 विधान परिषद सदस्यों के नतीजे की घड़ी आ चुकी है. आज मतगणना की जा रही है. देर रात तक इसके नतीजे आ सकते हैं. इसमें पटना के स्नातक और शिक्षक दरभंगा के स्नातक और शिक्षक, तिरहुत के स्नातक और शिक्षक कोसी के स्नातक और सारण के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं.
Live Update :-
- भाजपा नेता नवल किशोर यादव विधान परिषद चुनाव में जीते शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से लड़ रहे थे चुनाव
- सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना कार्य आयुक्त कार्यलय परिसर में जारी है.
- छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सीवान डीएम अमित कुमार पांडेय की देखरेख में मतपत्रों का बंडल बनाने का काम पूरा.
- चुनाव आयोग से मिले दिशा-निर्देश के आलोक में कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए आयुक्त कार्यालय के प्रथम तल पर बने मतगणना केंद्र में 50-50 मतपत्रों का बंडल बनाया जा रहा. बंडल बनाने के बाद प्रत्याशी वार मतपत्रों की छटाई होगी.
- मतगणना परिणाम आने में विलंब की संभावना है.
- मतगणना केंद्र के भीतर प्रत्याशी भी अपने अभिकर्ता के साथ कैंप कर रहे हैं.
- कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में मतों की गिनती जारी.
- चंद घण्टों के भीतर चुनावी अखाड़े में हाथ आजमा रहे 17 प्रत्याशियों के किस्मत का हो जाएगा फैसला.
- विधान परिषद की दरभंगा शिक्षक और स्नातक सीट की मतगणना शुरू.
- सीएम कॉलेज के ललित-कर्पूरी भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना.
- कुल 3 स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
- दोनों क्षेत्रों के अंतर्गत आनेवाले चार जिलों दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के डीएम और एसपी को भी ड्यूटी पर लगाया गया है.
- दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा और भाजपा के सुरेश प्रसाद राय के बीच.
- स्नातक सीट पर मुख्य मुकाबला जदयू के डॉ. दिलीप कुमार चौधरी और कांग्रेस के संजय कुमार मिश्र के बीच.
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा पहुंचे विधान परिषद चुनाव के मतगणना केंद्र, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से हैं प्रत्याशी.
- कड़ी सुरक्षा व पुख्ता प्रशासनिक इंतजामों के बीच 14 जिलों के लिए होने वाले विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव की मतगणना शुरू.
- बैलेट पेपर की गिनती के साथ देर शाम तक आएंगे परिणाम.
बैलेट पेपर से हुआ था मतदान
इन आठ निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 104 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. 4 स्नातक और 4 शिक्षक क्षेत्र के उम्मीदवार हैं. यहां 22 अक्टूबर को मतदान हुआ था. इन निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान बैलेट पेपर से किया जाता है. बैलट पेपर के कारण मतगणना 24 घंटे तक भी हो सकती है.
स्नातक के 59 और शिक्षक निर्वाचन के 45 अभ्यर्थी
चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार 14 नवंबर तक मतगणना समाप्त कर दी जाएगी. चार स्नातक क्षेत्र में 59 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है. जिनमें एक महिला उम्मीदवार हैं. 4 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 45 अभ्यर्थी मैदान में है. इसमें तीन महिलाएं हैं.
पटना शिक्षक क्षेत्र से सदस्य
वर्तमान में पटना स्नातक से जेडीयू के नीरज कुमार और पटना शिक्षक क्षेत्र से भाजपा के नवल किशोर यादव सदस्य थे. दरभंगा स्नातक से जेडीयू के दिलीप चौधरी और शिक्षक क्षेत्र से कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सदस्य थे. तिरहुत स्नातक से देवेश चंद्र ठाकुर, कोसी स्नातक से संजीव कुमार सिंह और सारण शिक्षक क्षेत्र से केदार पांडेय सदस्य थे.