ETV Bharat / city

CAA-NRC के खिलाफ वामदलों ने बनाई मानव श्रृंखला, कांग्रेस-HAM का मिला साथ, RJD नदारद - human chain against CAA-NRC

भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि ये हिंदुओं को बरगला रहे हैं कि उन पर खतरा नहीं हैं. लेकिन जिस तरह नोटबंदी के समय कालाधन के खिलाफ मुहिम बताकर आम लोगों को परेशान किया गया, वैसे ही इस कानून से हिंदू मुस्लिम नहीं सभी गरीबों पर चोट होगी.

human chain against CAA-NRC
human chain against CAA-NRC
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 5:52 PM IST

पटना: राजधानी में वाम दलों ने एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाई. ये श्रृंखला पटना के बुद्धा स्मृति पार्क से लेकर गांधी मैदान तक पहुंची. श्रृंखला में वामदलों के साथ साथ बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने भी हिस्सा लिया.

हम, कांग्रेस, आरएलएसपी ने भी लिया हिस्सा
एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ वामदलों ने मानव श्रृंखला बनाई. इसमें वामदलों के साथ-साथ हम, कांग्रेस और आरएलएसपी ने भी हिस्सा लिया. हालांकि आरजेडी इस मानव श्रृंखला में नजर नहीं आयी.

human chain against CAA-NRC
मानव-श्रृंखला में शामिल महिलाएं

'देश की जनता करेगी तड़ीपार'
मानव श्रृंखला में शामिल हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जिस तरह गुजरात से अमित शाह को तड़ीपार किया गया था, उसी तरह से देश की जनता अब इन्हें तड़ीपार करेगी. बीजेपी क्या बोलती है, क्या करती है, यह किसी को नहीं पता. देश में जब कोई बाबा साहेब के कानून को तोड़ने की कोशिश करेगा, तो हम लोग ऐसे ही एक साथ खड़े होंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कानून से हिंदू मुस्लिम नहीं, सभी गरीबों पर होगी चोट'
भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि ये हिंदुओं को बरगला रहे हैं कि उन पर खतरा नहीं हैं. लेकिन जिस तरह नोटबंदी के समय कालाधन के खिलाफ मुहिम बताकर आम लोगों को परेशान किया गया, वैसे ही इस कानून से हिंदू मुस्लिम नहीं सभी गरीबों पर चोट होगी.

पटना: राजधानी में वाम दलों ने एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाई. ये श्रृंखला पटना के बुद्धा स्मृति पार्क से लेकर गांधी मैदान तक पहुंची. श्रृंखला में वामदलों के साथ साथ बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने भी हिस्सा लिया.

हम, कांग्रेस, आरएलएसपी ने भी लिया हिस्सा
एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ वामदलों ने मानव श्रृंखला बनाई. इसमें वामदलों के साथ-साथ हम, कांग्रेस और आरएलएसपी ने भी हिस्सा लिया. हालांकि आरजेडी इस मानव श्रृंखला में नजर नहीं आयी.

human chain against CAA-NRC
मानव-श्रृंखला में शामिल महिलाएं

'देश की जनता करेगी तड़ीपार'
मानव श्रृंखला में शामिल हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जिस तरह गुजरात से अमित शाह को तड़ीपार किया गया था, उसी तरह से देश की जनता अब इन्हें तड़ीपार करेगी. बीजेपी क्या बोलती है, क्या करती है, यह किसी को नहीं पता. देश में जब कोई बाबा साहेब के कानून को तोड़ने की कोशिश करेगा, तो हम लोग ऐसे ही एक साथ खड़े होंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कानून से हिंदू मुस्लिम नहीं, सभी गरीबों पर होगी चोट'
भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि ये हिंदुओं को बरगला रहे हैं कि उन पर खतरा नहीं हैं. लेकिन जिस तरह नोटबंदी के समय कालाधन के खिलाफ मुहिम बताकर आम लोगों को परेशान किया गया, वैसे ही इस कानून से हिंदू मुस्लिम नहीं सभी गरीबों पर चोट होगी.

Intro: पटना में बम दलों ने एनआरसी caaऔर एनपीआर को लेकर मानव श्रृंखला बनाया जो पटना के बुद्ध स्मृति पार्क से लेकर गांधी मैदान तक गया इस मानव श्रृंखला में वामदलों के साथ साथ बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने भी हिस्सा लिया


Body: caa, nrc npr को लेकर वामदलों ने मानव श्रृंखला बनाया जिसमें वामदलों के साथ साथ हम कांग्रेश आरएलएसपी ने भाग लिया मौखिक रूप से समर्थन देकर आरजेडी मानव श्रृंखला में भाग नहीं लिया मानव श्रृंखला में खड़े हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जिस तरह गुजरात से अमित शाह को तड़ीपार किया गया था उसी तरह से देश की जनता अब अमित शाह को तड़ीपार करेगी बीजेपी क्या बोलती है क्या करती है यह किसी को नहीं पता देश में जब कोई बाबासाहेब के कानून को तोड़ने का कोशिश करेगा तो हम लोग ऐसे ही एक साथ खड़े होंगे हम मोदी को बताना चाहते हैं कि ना हिटलर शाही चली थी और ना अब मोदी सा ही चलेगी वही दीपा कर भट्टाचार्य ने कहा कि यह हिंदुओं को कह रहे हैं कि आप पर खतरा नहीं है लेकिन जिस तरह से नोटबंदी के समय बोला गया था की जनता को नहीं जमाखोरों के खिलाफ यह अभियान है लेकिन जनता ने सब देख लिया कि कितना कष्ट हुआ था इस कानून से हिंदू मुस्लिम नहीं गरीब लोगों पर चोट होगी वही भाजपा के सत नारायण सिंह ने कहा कि सभी सहयोगियों का समर्थन प्राप्त है और इस कार्यक्रम का विरोध करते रहेंगे
बाइट --दानिश रिजबान हम प्रबक्ता,
बाइट--दीपांकर भयाचार्य "माले
बाइट--सत्यनारायण सिंह सीपीआई


Conclusion:इस महीने बिहार में यह तीसरी मानव श्रृंखला है पहला मानव श्रृंखला जल जीवन हरियाली को लेकर नीतीश कुमार ने किया तो दूसरी शिक्षा को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने तो अब सीएए एनआरसी और एनपीआर को लेकर वामदलों का
अरविन्द राठौड़ etv भारत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.