ETV Bharat / city

फिर साथ दिखेंगे नीतीश और तेजस्वी! 28 अप्रैल को जेडीयू की इफ्तार में लालू परिवार को न्योता - नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक साथ

आरजेडी के बाद जेडीयू भी 28 अप्रैल को इफ्तार पार्टी का आयोजन करने जा रहा है. जेडीयू की इफ्तार में लालू परिवार को न्योता (Invitation to Lalu family for JDU Iftar) भेजा गया है. माना जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) इस दावत में शरीक होंगे.

जेडीयू की इफ्तार में लालू परिवार को न्योता
जेडीयू की इफ्तार में लालू परिवार को न्योता
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 3:15 PM IST

पटना: सियासी दलों की ओर से लगातार इफ्तार पार्टी का आयोजन हो रहा है. मुख्यमंत्री की तरफ से सरकारी आयोजन के बाद आरजेडी की तरफ से इफ्तार का आयोजन किया गया. जिसमें पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सबको चौंका दिया था. अब हज भवन में 28 अप्रैल को जेडीयू की इफ्तार पार्टी (JDU Iftar Party) का आयोजन हो रहा है. आरजेडी से जेडीयू में शामिल होने वाले सलीम परवेज को इसकी जिम्मेवारी दी गई है. उन्होंने कहा है कि लालू परिवार सहित सभी सियासी पार्टियों को इसमें आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें: JDU की Iftar Party: नीतीश के इफ्तार में लालू, राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप को न्योता, बढ़ी सियासी हलचल

जेडीयू की इफ्तार पार्टी: 28 अप्रैल को हज भवन में जेडीयू की इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. पूर्व उपसभापति और आरजेडी से जेडीयू में आने वाले सलीम परवेज को इफ्तार की जिम्मेवारी जेडीयू की तरफ से दी गई है. सलीम परवेज ने बातचीत करते हुए कहा कि पूरी तैयारी हो चुकी है. हमने सभी प्रमुख सियासी पार्टियों को निमंत्रण भेजा है. यह एक ऐसा मौका होता है, जिसमें सभी लोगों का शरीक होना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि जिन लोगों को न्योता भेजा गया है, सभी लोग इसमें शिरकत करेंगे.

जेडीयू की इफ्तार में लालू परिवार को न्योता: सलीम परवेज ने बताया कि लालू परिवार में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी और लालू यादव को भी निमंत्रण दिया गया है. आरजेडी के कई नेताओं को भी निमंत्रण इफ्तार के लिए दिया गया है और कुछ नेताओं ने आने की बात भी कही है. इनमें प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी भी शामिल हैं.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक साथ: मुख्यमंत्री लालू परिवार और आरजेडी की ओर से आयोजित इफ्तार में गए थे. सलीम परवेज का कहना है कि जब मुख्यमंत्री गए थे तो उन लोगों को भी आना चाहिए. उनका यह भी कहना है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि लालू परिवार और आरजेडी के लोग जरूर जेडीयू की इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे और हम लोग एक साथ बैठकर अच्छा मैसेज देने की कोशिश करेंगे.

राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टीः आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया था. सीएम नीतीश निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए पैदल ही राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे. उसके बाद से ही बिहार की राजनीति में अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

चिराग पासवान और मुकेश सहनी भी आमंत्रित: विधानसभा चुनाव के पहले पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाकर महागठबंधन से अलग होने वाले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni) को भी इस इफ्तार में आमंत्रित किया गया था. इसके अलावा खुद को पीएम मोदी का हनुमान कहने वाले लोजपा रामविलास के प्रमुख व सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) भी इफ्तार में शामिल हुए. वीआईपी के मुकेश सहनी राजधानी से बाहर थे. राजद सूत्रों के अनुसार इफ्तार के लिए एनडीए गठबंधन में शामिल हम पार्टी को भी आमंत्रित किया गया था. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इसमें शामिल होने का अनुरोध किया गया था.

ये भी पढ़ें: RJD की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए CM नीतीश.. तेजस्वी-राबड़ी समेत पूरे लालू परिवार ने की अगवानी, राजनीतिक कयास तेज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: सियासी दलों की ओर से लगातार इफ्तार पार्टी का आयोजन हो रहा है. मुख्यमंत्री की तरफ से सरकारी आयोजन के बाद आरजेडी की तरफ से इफ्तार का आयोजन किया गया. जिसमें पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सबको चौंका दिया था. अब हज भवन में 28 अप्रैल को जेडीयू की इफ्तार पार्टी (JDU Iftar Party) का आयोजन हो रहा है. आरजेडी से जेडीयू में शामिल होने वाले सलीम परवेज को इसकी जिम्मेवारी दी गई है. उन्होंने कहा है कि लालू परिवार सहित सभी सियासी पार्टियों को इसमें आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें: JDU की Iftar Party: नीतीश के इफ्तार में लालू, राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप को न्योता, बढ़ी सियासी हलचल

जेडीयू की इफ्तार पार्टी: 28 अप्रैल को हज भवन में जेडीयू की इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. पूर्व उपसभापति और आरजेडी से जेडीयू में आने वाले सलीम परवेज को इफ्तार की जिम्मेवारी जेडीयू की तरफ से दी गई है. सलीम परवेज ने बातचीत करते हुए कहा कि पूरी तैयारी हो चुकी है. हमने सभी प्रमुख सियासी पार्टियों को निमंत्रण भेजा है. यह एक ऐसा मौका होता है, जिसमें सभी लोगों का शरीक होना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि जिन लोगों को न्योता भेजा गया है, सभी लोग इसमें शिरकत करेंगे.

जेडीयू की इफ्तार में लालू परिवार को न्योता: सलीम परवेज ने बताया कि लालू परिवार में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी और लालू यादव को भी निमंत्रण दिया गया है. आरजेडी के कई नेताओं को भी निमंत्रण इफ्तार के लिए दिया गया है और कुछ नेताओं ने आने की बात भी कही है. इनमें प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी भी शामिल हैं.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक साथ: मुख्यमंत्री लालू परिवार और आरजेडी की ओर से आयोजित इफ्तार में गए थे. सलीम परवेज का कहना है कि जब मुख्यमंत्री गए थे तो उन लोगों को भी आना चाहिए. उनका यह भी कहना है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि लालू परिवार और आरजेडी के लोग जरूर जेडीयू की इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे और हम लोग एक साथ बैठकर अच्छा मैसेज देने की कोशिश करेंगे.

राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टीः आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया था. सीएम नीतीश निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए पैदल ही राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे. उसके बाद से ही बिहार की राजनीति में अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

चिराग पासवान और मुकेश सहनी भी आमंत्रित: विधानसभा चुनाव के पहले पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाकर महागठबंधन से अलग होने वाले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni) को भी इस इफ्तार में आमंत्रित किया गया था. इसके अलावा खुद को पीएम मोदी का हनुमान कहने वाले लोजपा रामविलास के प्रमुख व सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) भी इफ्तार में शामिल हुए. वीआईपी के मुकेश सहनी राजधानी से बाहर थे. राजद सूत्रों के अनुसार इफ्तार के लिए एनडीए गठबंधन में शामिल हम पार्टी को भी आमंत्रित किया गया था. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इसमें शामिल होने का अनुरोध किया गया था.

ये भी पढ़ें: RJD की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए CM नीतीश.. तेजस्वी-राबड़ी समेत पूरे लालू परिवार ने की अगवानी, राजनीतिक कयास तेज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.