रांची/पटना: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बार लालू यादव बाएं पैर में एक्यूट फ्रैंकक्लोसिस इंफेक्शन से परेशान हैं. इसे लेकर उनके डॉक्टर डीके झा और उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू के बाएं पैर में एक बलतोड़ हो गया है जिस कारण से उनकी तबीयत थोड़ी नासाज है.
इंफेक्शन से परेशान लालू
डॉक्टर डीके झा और उमेश प्रसाद ने बताया कि इंफेक्शन होने की वजह से लालू यादव की प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो गई है. पैर में हल्की सूजन भी आ गयी थी, क्योंकि उन्हें डायबिटीज की भी शिकायत है. उनकी किडनी भी 50 फीसदी ही काम कर रही है, इसीलिए ऐसी शिकायतें आ रही हैं.
फिलहाल हालात में सुधार
राजद सुप्रीमो का इलाज कर रहे डॉक्टर झा और प्रसाद ने कहा कि फिलहाल उनके इंफेक्शन को लेकर लगातार एंटीबायोटिक दिए जा रहे हैं. फिलहाल हालात में सुधार देखा जा रहा है. अगले दो दिनों तक दवाईयां जारी रखी जाएंगी, ताकि इंफेक्शन का बेहतर इलाज हो सके.
डायबिटीज पर विशेष ध्यान
वहीं, डॉ उमेश और डीके झा ने कहा कि दवाई अपना असर दिखा रही हैं इसीलिए उन्हें आराम है, अब चिंता का विषय नहीं है. लेकिन फ्रैंकक्लोसिस इंफेक्शन की वजह से उनके डायबिटीज पर विशेष ध्यान रखना होगा.