पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के छोटे तेजस्वी यादव की शादी की चर्चा खूब हो रही है. तेजस्वी ने ईसाई लड़की से शादी की है. इस कारण बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव नाराज (Sadhu Yadav angry on Tejashwi Yadav) हैं. लालू परिवार में जब भी शादी-ब्याह होता था, तब उनके साले साधु यादव की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती थी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: तेजस्वी की शादी समारोह में मोदी-योगी की तारीफ.. मौजूद लोगों ने कहा- 'ई सब फेल है'
लालू प्रसाद यादव की बेटियों की शादी में साधु यादव बढ़-चढ़कर भाग लेते थे, लालू परिवार से दूरियों के बावजूद तेज प्रताप की शादी में भी साधु यादव शामिल हुए थे लेकिन तेजस्वी यादव के दूसरे धर्म की लड़की से शादी करने से वे खासे नाराज हैं. उनका कहना है कि कुल को कलंकित कर दिया. अब लालू यादव कैसे यादव की पॉलिटिक्स करेंगे.
लालू राबड़ी सरकार केदौरान साधु यादव बिहार की सियासत में हमेशा चर्चा में बने रहते थे. यही नहीं, लालू यादव की बेटियों की शादी में भी साधु यादव चर्चा में थे. अब भांजे की शादी जिस प्रकार से हुई है, इससे वे खासे नाराज हैं. साधु यादव का कहना है कि पहले शादियां होती थी तो कार्ड बांटे जाते थे. निमंत्रण दिया जाता था लेकिन गुपचुप शादी कर ली गई, वह भी धर्म परिवर्तन करके.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage: बोले अशोक चौधरी- तेजस्वी यादव को नई पारी की बहुत-बहुत बधाई
साधु यादव का कहना है कि तेजस्वी यादव एक आदमी नहीं हैं, वे नेता प्रतिपक्ष हैं. 13 करोड़ लोगों की नजर है. ऐसा नहीं था तो इस्तीफा देकर शादी कर लेते. ईसाई लड़की से शादी करने पर साधु यादव कहते हैं कि तेजस्वी ने कुल को कलंकित कर दिया है. पुराने मित्र से शादी करने की बात पर कहते हैं कि यह गलत है, मुझे पता नहीं रहता. साधु यादव का यह भी कहना है दूसरे धर्म में बेटे की शादी कराई है तो बेटियों की शादी क्यों नहीं कराई. लालू यादव की पैदाइश हमारे घर से हुई थी. वहीं से जेल गए थे. उनको मुख्यमंत्री हम ही बनाए थे. शादी को अस्वीकार करते हुए साधु यादव ने अपने भांजे को बधाई तक नहीं दी है.
साधु यादव का साफ कहना है कि गुपचुप तरीके से शादी करने के पीछे कहीं ना कहीं कुछ कमियां हैं. एक तरफ जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ जात और समाज तोड़कर शादी करा रहे हैं. अब यादव की पॉलिटिक्स कैसे करेंगे.
बता दें कि तेजस्वी यादव गुरुवार को अपनी दोस्त रचेल के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. इस शादी समारोह को बहुत ही सीक्रेट रखा गया था. हालांकि बाद में सगाई और शादी की तस्वीरें सामने आयी. दिल्ली स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर विवाह समारोह संपन्न हुआ.
पहले तेजस्वी और रचेल की सगाई हुई. उसके बाद परिवार के समक्ष तेजस्वी-रचेल ने अग्नि के सात फेरे लिए. कार्यक्रम में सिर्फ परिवार के लोग ही मौजूद थे. पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती, भाई तेजप्रताप यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव भी पत्नी डिंपल के साथ शामिल हुए.
रचेल हरियाणा की रहने वाली हैं और परिवार के साथ दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती हैं. तेजस्वी और रचेल दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में साथ पढ़ते थे. शादी कार्यक्रम में इक्के-दुक्के बाहरी लोगों के अलावा परिवार के सदस्य और खास रिश्तेदार मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: रचेल नहीं.. अब इस नाम से जानी जाएंगी तेजस्वी यादव की पत्नी!
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP