रांची/पटना: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की जेल मैनुअल उल्लंघन के बिंदु पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे संबंधित याचिका झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. कल मामले पर सुनवाई होनी है. अब यह देखना होगा कि, हाई कोर्ट में जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले पर सुनवाई के उपरांत अदालत का क्या फैसला आता है.
ये भी पढ़ें - पंचायत चुनाव की बढ़ सकती है तारीख, HC ने आपसी सहमति से EVM विवाद सुलझाने का दिया निर्देश
लालू प्रसाद की जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से अदालत को यह बताया गया था कि लालू प्रसाद नाममात्र के लिए जेल में रहते हैं, जेल में रहते हुए जेल मैनुअल की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ा रहे हैं.
उन्हें रिम्स से जेल शिफ्ट किया जाए. वह इलाज के नाम पर रिम्स में रहते हैं और जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ाते रहते हैं. यह अदालत के आदेश की अवमानना है. इसलिए इसे रोका जाना चाहिए.
अदालत ने सीबीआई के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए राज्य सरकार को जेल मैनुअल उल्लंघन के बिंदु पर जवाब पेश करने को कहा था. साथ ही स्वास्थ्य के बिंदु पर रिम्स को कोर्ट में जवाब पेश करने को कहा है. उसी मामले पर कल हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है.