ETV Bharat / city

मुलायम सिंह यादव का निधन सामाजिक और राजनीतिक जगत के लिये अपूरणीय क्षति: लालू

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 4:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. उन्होंने आज सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को चेस्ट इंफेक्शन, यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की खबर सुनते ही देश के तमाम बड़े नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की है.

लालू
लालू

पटना: सपा संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गहरा शोक जताया है. लालू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवम देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन सामाजिक और राजनीतिक जगत के लिये अपूरणीय क्षति है. उन्हाेंने कहा कि मुलायम सिंह समाजवाद विचार धारा के मजबूत स्तंभ थे. उनके निधन से सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता में अटूट विश्वास रखने वाले एवं सामाजिक न्याय की अवधारणा को धरातल पर उतारने के लिये लगातार संघर्ष करने वाला नेता आज हम सब से बिछड़ गये हैं.

इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता से पिता का पार्थिव शरीर लेकर सैफई के लिए निकले अखिलेश यादव

मेदांता गुरुग्राम में हुआ निधनः लालू प्रसाद ने कहा कि मुलायम सिंह के निधन से हम सब अत्यंत दुखी एवं मर्माहत हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे और परिजनों को इस शोक की घड़ी में दुख सहन की शक्ति दे. ज्ञात हो कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को मेदांता गुरुग्राम में निधन हो गया. उन्होंने आज सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को चेस्ट इंफेक्शन, यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की खबर सुनते ही देश के तमाम बड़े नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. बिहार में भी उनके निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.

"मुलायम सिंह के निधन से हम सब अत्यंत दुखी एवं मर्माहत हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे और परिजनों को इस शोक की घड़ी में दुख सहन की शक्ति दे"- लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री

इसे भी पढ़ेंः Mulayam Singh Yadav : पद व कद का भेदभाव खत्म करके मिलने वाला इकलौता राजनेता, यही खासियत बना लेती थी मुरीद

पटना: सपा संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गहरा शोक जताया है. लालू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवम देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन सामाजिक और राजनीतिक जगत के लिये अपूरणीय क्षति है. उन्हाेंने कहा कि मुलायम सिंह समाजवाद विचार धारा के मजबूत स्तंभ थे. उनके निधन से सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता में अटूट विश्वास रखने वाले एवं सामाजिक न्याय की अवधारणा को धरातल पर उतारने के लिये लगातार संघर्ष करने वाला नेता आज हम सब से बिछड़ गये हैं.

इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता से पिता का पार्थिव शरीर लेकर सैफई के लिए निकले अखिलेश यादव

मेदांता गुरुग्राम में हुआ निधनः लालू प्रसाद ने कहा कि मुलायम सिंह के निधन से हम सब अत्यंत दुखी एवं मर्माहत हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे और परिजनों को इस शोक की घड़ी में दुख सहन की शक्ति दे. ज्ञात हो कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को मेदांता गुरुग्राम में निधन हो गया. उन्होंने आज सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को चेस्ट इंफेक्शन, यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की खबर सुनते ही देश के तमाम बड़े नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. बिहार में भी उनके निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.

"मुलायम सिंह के निधन से हम सब अत्यंत दुखी एवं मर्माहत हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे और परिजनों को इस शोक की घड़ी में दुख सहन की शक्ति दे"- लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री

इसे भी पढ़ेंः Mulayam Singh Yadav : पद व कद का भेदभाव खत्म करके मिलने वाला इकलौता राजनेता, यही खासियत बना लेती थी मुरीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.