पटना: नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच हुई मुलाकात की चर्चा राजनीतिक गलियारे में हाे रही है. नीतीश कुमार ने कंफर्म कर दिया है कि प्रशांत किशोर के साथ उनकी मीटिंग हुई (Nitish Kumar Confirm Meeting With PK) है. हालांकि इसमें क्या बात हुई उन्होंने नहीं बताया. पत्रकारों से कहा कि इसके बारे में आप पीके से ही पूछ लीजिए. नीतीश कुमार के साथ गठबंधन या साथ आने को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर वे एक साल में बिहार में 10 लाख नौकरी दे देते हैं, तो ही कोई बात हो सकती है.
पढ़ें- 'फेविकोल कंपनी वाले को सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें'
प्रशांत किशोर के बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है. ललन सिंह ने कहा है कि प्रशांत किशोर राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं. वह व्यावसायिक हित में बयानबाजी करते हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि प्रशांत किशोर को राजनीतिक समझ नहीं है और वह अपने व्यावसायिक खेत में राजनीतिक बयानबाजी करते हैं. प्रशांत किशोर मूल रूप से भाजपा के लिए काम करते हैं.
''पवन वर्मा मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आए थे. पवन वर्मा ने कहा कि प्रशांत किशोर भी आपसे मिलना चाहते है. आप जिस गठबंधन में शामिल हुए है, नई राजनीतिक परिस्थिति में आपसे मिलना चाहते है. उन्होंने कहा ले आइये. अब मुख्यमंत्री से कोई मिलना चाहेगा तो कोई क्यों मना करेगा. वो गए अब बाहर निकलकर कह रहे है कोई उनको ऑफर.. काहे ला कोई उनको ऑफर करेगा क्या है उ, बिहार में घूम रहे हैं के रोका है कोई रोका है मार्केटिंग कौन चीज़ कर रहा है. हम सब लोगों को मालूम है कि वो बीजेपी के लिए आज कल काम कर रहे है.''- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
'गलत बोल रहे PK' : ललन सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर गलत बयानी कर रहे हैं. उन्हें जदयू की ओर से कोई ऑफर नहीं दिया गया है. सिर्फ मार्केटिंग स्ट्रेटजी के चलते अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले भी वह हमसे मुलाकात कर चुके हैं लेकिन मैंने उनसे कहा था कि अगर दल के अंदर काम करना है तो अनुशासन में काम करना होगा. उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जताई थी. पटना आकर उन्होंने मीडिया में गलत प्रचार किया.
पढ़ें- प्रशांत किशोर से मुलाकात पर बोले नीतीश- 'PK मिलना चाह रहे थे, इसलिए मैंने बुलाया था'
'सीएम नीतीश से मुलाकात सामान्य शिष्टाचार': जन सुराज अभियान के तहत बिहार में 2 अक्तूबर से पदयात्रा की तैयारी में जुटे प्रशांत किशोर ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई मुलाकात को स्पष्ट किया है. प्रशांत किशोर ने बेतिया में मीडिया से बातचीत में बताया कि 13 सितंबर को नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री आवास पर उनकी मुलाकात हुई थी और ये सामाजिक और राजनीतिक तौर पर एक शिष्टाचार मुलाकात थी. प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं, मैं मई से बिहार में काम कर रहा हूं. तब से कई बार मिलने की बात हुई लेकिन नहीं मिल पाए थे. इसलिए शिष्टाचार के नाते उनसे मुलाकात हुई है."