ETV Bharat / city

पद्मश्री 'किसान चाची' की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर सपोर्ट पर निजी अस्पताल में भर्ती.. अगले 48 घंटे बेहद अहम - किसान चाची राजकुमारी देवी की तबीयत बिगड़ी

बिहार समेत देशभर में मशहूर मुजफ्फरपुर निवासी राजकुमारी देवी उर्फ किसान चाची की तबीयत बिगड़ गई है. पटना के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अगले 48 घंटे उनके लिए बेहद अहम बताये जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

किसान चाची राजकुमारी देवी की तबीयत बिगड़ी,
किसान चाची राजकुमारी देवी की तबीयत बिगड़ी,
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 10:34 PM IST

पटना: पद्मश्री से सम्मानित किसान चाची उर्फ राजकुमारी देवी की तबीयत अचानक खराब ( Kisan Chachi Rajkumari Devi ) हो गई है. उन्हें गंभीर स्थिति में पटना के बिग अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनके पैंक्रियास में सूजन है. साथ में सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. डाक्टरों का कहना है कि अब उनकी स्थिति में थोड़ी सुधार हैं, टीम उन पर नजर बनाए हुए है.

इसे भी पढ़ें : BJP को JDU विधायक की दो टूक- 'साथ छोड़ना है तो छोड़ दीजिए, कौन कह रहा है रहने के लिए'

अपने कृषि उत्पादों से देश और दुनिया भर में पहचान बनाने वाली 65 वर्षीय राजकुमारी देवी गंभीर रूप से बीमार हैं. डॉ. विजय प्रकाश की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. किसान चाची को पेनक्रियाटिक डिटेक्ट हुआ है. वह वेंटिलेटर पर एडमिट हैं. डॉक्टरों के मुताबिक अगले 48 घंटे उनके लिए काफी अहम हैं. किसान चाची के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए पूर्व सांसद पप्पू यादव भी सोमवार देर शाम बिग अपोलो अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी परिजनों से फोन पर किसान चाची का हालचाल जाना है.

बताते चलें कि साल 2006 में राजकुमारी देवी को किसान श्री सम्मान से नवाजा गया था. जिसके बाद प्रदेश भर में उन्हें किसान चाची नाम से लोग बुलाने लगे. साल 2013 में गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया गया. जहां इनके कार्यों की खूब सराहना की गई थी. किसान चाची शुरुआती दिनों में अपने कृषि उत्पादों को साइकिल से घूम-घूमकर बेचा करती थी और आज के समय में उनके साथ सैकड़ों की तादाद में महिलाएं जुड़ी हुई हैं. किसान चाची को साल 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा है.

ये भी पढ़ें: बिहार BJP अध्यक्ष की सियासी 'धमकी', '.. ऐसा ना हो कि नीतीश कुमार की कुर्सी ही चली जाए'


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पद्मश्री से सम्मानित किसान चाची उर्फ राजकुमारी देवी की तबीयत अचानक खराब ( Kisan Chachi Rajkumari Devi ) हो गई है. उन्हें गंभीर स्थिति में पटना के बिग अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनके पैंक्रियास में सूजन है. साथ में सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. डाक्टरों का कहना है कि अब उनकी स्थिति में थोड़ी सुधार हैं, टीम उन पर नजर बनाए हुए है.

इसे भी पढ़ें : BJP को JDU विधायक की दो टूक- 'साथ छोड़ना है तो छोड़ दीजिए, कौन कह रहा है रहने के लिए'

अपने कृषि उत्पादों से देश और दुनिया भर में पहचान बनाने वाली 65 वर्षीय राजकुमारी देवी गंभीर रूप से बीमार हैं. डॉ. विजय प्रकाश की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. किसान चाची को पेनक्रियाटिक डिटेक्ट हुआ है. वह वेंटिलेटर पर एडमिट हैं. डॉक्टरों के मुताबिक अगले 48 घंटे उनके लिए काफी अहम हैं. किसान चाची के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए पूर्व सांसद पप्पू यादव भी सोमवार देर शाम बिग अपोलो अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी परिजनों से फोन पर किसान चाची का हालचाल जाना है.

बताते चलें कि साल 2006 में राजकुमारी देवी को किसान श्री सम्मान से नवाजा गया था. जिसके बाद प्रदेश भर में उन्हें किसान चाची नाम से लोग बुलाने लगे. साल 2013 में गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया गया. जहां इनके कार्यों की खूब सराहना की गई थी. किसान चाची शुरुआती दिनों में अपने कृषि उत्पादों को साइकिल से घूम-घूमकर बेचा करती थी और आज के समय में उनके साथ सैकड़ों की तादाद में महिलाएं जुड़ी हुई हैं. किसान चाची को साल 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा है.

ये भी पढ़ें: बिहार BJP अध्यक्ष की सियासी 'धमकी', '.. ऐसा ना हो कि नीतीश कुमार की कुर्सी ही चली जाए'


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.