पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री को आशीर्वाद देने के लिए बुधवार को राबड़ी आवास में किन्नरों की टोली (Kinnar Reached Rabri Residence) पहुंची थी. किन्नरों ने तेजस्वी और राजश्री को शादी की बधाई दी (Kinnar Congratulate Tejashwi And Raj Shree). बाहर निकलकर सभी किन्नर काफी खुश थे. मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुत कुछ मिला है. दोनों की जोड़ी सलामत रहे.
ये भी पढ़ें: राजश्री ने तेजस्वी के साथ की गो माता की सेवा, RJD विधायक ने BJP पर कसा तंज
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी के बाद सुबह से ही किन्नर समाज के लोग राबड़ी आवास के बाहर उनसे मिलने के लिए इंतजार कर रहे थे. काफी इंतजार के बाद सभी किन्नरों को राबड़ी आवास के अंदर बुलाया गया. घंटों राबड़ी देवी के सामने इन लोगों ने नाच-गाना किया. राबड़ी देवी की ओर से इन्हें नेग दिया गया.
बाहर निकलकर किन्नरों ने बताया कि पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने उन्हें 15 हजार रुपए दिए हैं. इसके अलावे और भी बहुत कुछ दिया है. हम लोग काफी खुश हैं. तेजस्वी और राजश्री की जोड़ी सलामत रहे और हमेशा खुश रहें, हमलोगों ने उन्हें यही दुआ दी है.
एक किन्नर ने कहा, "हमलोग बहुत खुश हैं. जो हमलोगों ने मांगा थी, सबकुछ मिला. भैया (तेजस्वी) और भाभी (राजश्री) से मिला. दोनों से बात भी किया. भैया को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है. दुल्हन को जल्द गोद भराई का आशीर्वाद भी दिया है."
सूत्र बताते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने छोटे बेटे तेजस्वी और बहू राजश्री को आशीर्वाद देने आए किन्नरों को काफी कुछ दिया है. नकद रुपए के अलावे एक सोने की चेन भी नेग में भेंट की है. हालांकि उन्होंने किन्नरों से इस बारे में बाहर किसी को नहीं बताने की गुजारिश भी की. इसलिए ये लोग इस बारे में बताने से बचते रहे.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने कहा- गुपचुप तरीके से नहीं की शादी...सबका था आशीर्वाद, राजश्री बोलीं- 'He Is Very Smart'
आपको बता दें कि भीड़-भाड़ से दूर दिल्ली के एक फार्म हाउस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने अपने करीबी रिश्तेदारों और अखिलेश यादव और डिंपल यादव की मौजूदगी में अपनी खास दोस्त रेचल के साथ 9 दिसंबर को शादी की है. हिंदू रीति रिवाज से उन्होंने अपनी क्रिश्चियन दोस्त से शादी रचाई है.
वहीं, सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी रेचल के साथ पटना पहुंचे थे. दिल्ली में शादी के बाद रेचल पहली बार अपने ससुराल आयी हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. अब राबड़ी आवास पर भी दोनों को बधाई देने का सिलसिला जारी है
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP