पटना: कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच भोजपुरी सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आई है. मंगलवार को इंडस्ट्री के जाने-माने गीतकार श्याम देहाती का निधन हो गया. कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे, इसी के चलते उनका निधन हो गया. श्याम देहाती के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है.
खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर गीतकार श्याम देहाती को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'हम सभी के लाख कोशिश के बावजूद हमारा भाई श्याम देहाती अब नहीं रहा. ये मैसेज हमसे शेयर नहीं किया जा रहा. मन बहुत भारी हो गया है. भाई आप इस दुनिया में नहीं है लेकिन आपकी लिखी हर वो गीत हम सभी के बीच आपके होने का एहसास दिलाएगी. भगवान आपके पवित्र आत्मा को शांति दे.' खेसारी लाल ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें वह भावुक नजर आए.
-
हम सभी के लाख कोशिश के बावजूद हमारा भाई श्याम देहाती अब नहीं रहा। ये मैसेज हमसे शेयर नहीं किया जा रहा। मन बहुत भारी हो गया है। भाई आप इस दुनिया में नहीं है लेकिन आपकी लिखी हर वो गीत हम सभी के बीच आपके होने का एहसास दिलाएगी।
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) April 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भगवान आपके पवित्र आत्मा को शांति दे। 🙏#RIPShyamDehati pic.twitter.com/PGhF52zr7Z
">हम सभी के लाख कोशिश के बावजूद हमारा भाई श्याम देहाती अब नहीं रहा। ये मैसेज हमसे शेयर नहीं किया जा रहा। मन बहुत भारी हो गया है। भाई आप इस दुनिया में नहीं है लेकिन आपकी लिखी हर वो गीत हम सभी के बीच आपके होने का एहसास दिलाएगी।
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) April 19, 2021
भगवान आपके पवित्र आत्मा को शांति दे। 🙏#RIPShyamDehati pic.twitter.com/PGhF52zr7Zहम सभी के लाख कोशिश के बावजूद हमारा भाई श्याम देहाती अब नहीं रहा। ये मैसेज हमसे शेयर नहीं किया जा रहा। मन बहुत भारी हो गया है। भाई आप इस दुनिया में नहीं है लेकिन आपकी लिखी हर वो गीत हम सभी के बीच आपके होने का एहसास दिलाएगी।
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) April 19, 2021
भगवान आपके पवित्र आत्मा को शांति दे। 🙏#RIPShyamDehati pic.twitter.com/PGhF52zr7Z
''वीडियो में खेसारी लाल यादव रोते-रोते कह रहे हैं कि उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन अपने दोस्त को नहीं बचा पाया. मैंने अपने एक भाई को खो दिया है. श्याम देहाती के जाने से मुझे बहुत दुख पहुंचा है. उस शख्स को बचाने के लिए मैं खुद को भी बेच सकता था. मैं एक ऐसी इंसान को नहीं बचा पाया जो 24 घंटे खेसारी भैया-खेरासी भैया करता रहता था. मेरे सगे भाई के साथ होना भी मेरे लिए इतना दुखदायक नहीं था. क्योंकि उस शख्स का मेरे करियार में बहुत बड़ा योगदान था.'' - खेसारी लाल यादव, भोजपुरी अभिनेता
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये भी पढ़ें- कोरोना की चपेट में आयीं भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, निरहुआ SGPGI में भर्ती
खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि अभी श्याम देहाती की पत्नी और बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने यकीन दिलाया कि मेरे कुछ वक्त है और मैं श्याम देहाती के परिवार को बचा लूंगा.
परिवार की हरसंभव मदद करेंगे: खेसारी
बता दें कि दो दिन पहले ही कोरोना संक्रमित हुए श्याम देहाती 19 अप्रैल 2021 को चल बसे. भोजपुरी के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव ने वीडियो शेयर करके श्याम देहाती के निधन पर शोक जाहिर किया है. खेसारी लाल यादव ने बताया कि उन्होंने श्याम देहाती को बचाने की बहुत कोशिश की थी और अब जब वो नहीं हैं तो वो उनके परिवार की हरसंभव मदद करेंगे.
...तो श्याम देहाती को अस्पताल में बेड नहीं मिला था
श्याम देहाती की मौत की खबर सुन फैंस और भोजपुरी स्टार सदमे में हैं. बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित श्याम देहाती को अस्पताल में बेड नहीं मिला था, सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इसे लेकर गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन से सवाल पूछा.
जवाब में गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने भी अपना पक्ष रखा. इसके अलावा उन्होंने गीतकार के निधन पर दुख भी व्यक्त किया है.
'हॉस्पिटल से पहले ये दुखद घटना वो मेरे प्रिय थे. वो लोग बेतिया हॉस्पिटल से गोरखपुर एम्बुलेंस में आ रहे थे. उनके लोगों का फोन आया, लेट आया था. जब तक बेड बुक करूं वो नहीं रहे.' -रवि किशन, सांसद, गोरखपुर