ETV Bharat / city

जनता दरबार में नही मिली एंट्री.. तो पोस्टर गले में लटकाकर CM नीतीश से लगाई मदद की गुहार

राजधानी के दुल्हिन बाजार के कमल परवेज शर्मा (Kamal Parvez Sharma pleaded for justice) अपने भाई की दुर्घटना में हुई मौत के बाद परिवार को मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत लेकर पटना में जनता दरबार के बाहर पहुंचे. उनको जनता दरबार में अंदर नहीं जाने दिया गया, इसलिए उन्होंने विरोध में पोस्टर भी गले में लटकाया है. पढ़ें पूरी खबर..

दुल्हिन बाजार के कमल परवेज शर्मा
दुल्हिन बाजार के कमल परवेज शर्मा
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 3:33 PM IST

पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री (Janata Darbar of Nitish Kumar) कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनी. मुख्यमंत्री के जनता दरबार के बाहर अलग-अलग समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे हैं. पटना के दुल्हिन बाजार से पहुंचे कमल परवेज शर्मा अपने भाई की दुर्घटना में हुई मौत के बाद परिवार को मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं और मुख्यमंत्री से इसलिए गुहार लगाने आए हैं. 2 साल पहले भाई की मौत एक्सीडेंट में हो गई थी. अब उनकी विधवा और छोटे बच्चों के लिए कमल परवेज शर्मा ने मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- 'प्रदूषण से पूरा गांव परेशान है... सांस नहीं ले पा रहे, हमें बचा लीजिए सर...'

न्याय के लिए भटक रहे कमल परवेज शर्मा: मुख्यमंत्री को पहले भी इन्होंने चिट्ठी लिखी थी. एसएसपी और डीजीपी को भी मुआवजा के लिए पत्र लिखा है, लेकिन कहीं से कोई न्याय नहीं मिला है. कमल परवेज शर्मा का कहना है कि दुल्हिन बाजार थाना 2 साल से केस डायरी कोर्ट में जमा नहीं कर रहा है. जिसके कारण उनके भाई की विधवा को ₹200000 मुआवजा नहीं मिल रहा है. तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनकी स्थिति खराब है, इसलिए मुख्यमंत्री के जनता दरबार के बाहर मुख्यमंत्री तक अपनी आवाज पहुंचाने आए हैं. जनता दरबार में अंदर नहीं जाने दिया गया, इसलिए पोस्टर भी गले में लटकाया है, जिसके जरिए जनता दरबार को लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं.

मुख्यमंत्री से फरियादी कर रहे फरियाद: जनता दरबार में संबंधित विभागों के सभी मंत्री और मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद हैं. जनता दरबार में मुख्यमंत्री ऑन स्पॉट लोगों की शिकायतें दूर कर रहे हैं. काफी संख्या में लोग जनता दरबार के बाहर भी पहुंच जाते हैं क्योंकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. परेशान लोग मुख्यमंत्री से गुहार लगाने जनता दरबार के बाहर पहुंचते हैं. प्रशासन के लोग उन्हें जनता दरबार में जाने की अनुमति नहीं देते हैं. जिससे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है.

जनता दरबार का लाइव प्रसारण: मुख्यमंत्री ने 5 साल बाद फिर से जनता दरबार का कार्यक्रम शुरू किया है. मुख्यमंत्री ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू की खराब परफॉर्मेंस के बाद फिर से जनता दरबार लगाने की घोषणा की थी. कोरोना महामारी के कारण जनता दरबार पहले शुरू नहीं हो पाया था. इसे http://cm.bihar.gov.in/live , https://www.facebook.com/iprdbihar , https://twitter.com/IPRD_Bihar और https://www.youtube.com/iprdbihar पर लाइव देखा जा सकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री (Janata Darbar of Nitish Kumar) कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनी. मुख्यमंत्री के जनता दरबार के बाहर अलग-अलग समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे हैं. पटना के दुल्हिन बाजार से पहुंचे कमल परवेज शर्मा अपने भाई की दुर्घटना में हुई मौत के बाद परिवार को मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं और मुख्यमंत्री से इसलिए गुहार लगाने आए हैं. 2 साल पहले भाई की मौत एक्सीडेंट में हो गई थी. अब उनकी विधवा और छोटे बच्चों के लिए कमल परवेज शर्मा ने मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- 'प्रदूषण से पूरा गांव परेशान है... सांस नहीं ले पा रहे, हमें बचा लीजिए सर...'

न्याय के लिए भटक रहे कमल परवेज शर्मा: मुख्यमंत्री को पहले भी इन्होंने चिट्ठी लिखी थी. एसएसपी और डीजीपी को भी मुआवजा के लिए पत्र लिखा है, लेकिन कहीं से कोई न्याय नहीं मिला है. कमल परवेज शर्मा का कहना है कि दुल्हिन बाजार थाना 2 साल से केस डायरी कोर्ट में जमा नहीं कर रहा है. जिसके कारण उनके भाई की विधवा को ₹200000 मुआवजा नहीं मिल रहा है. तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनकी स्थिति खराब है, इसलिए मुख्यमंत्री के जनता दरबार के बाहर मुख्यमंत्री तक अपनी आवाज पहुंचाने आए हैं. जनता दरबार में अंदर नहीं जाने दिया गया, इसलिए पोस्टर भी गले में लटकाया है, जिसके जरिए जनता दरबार को लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं.

मुख्यमंत्री से फरियादी कर रहे फरियाद: जनता दरबार में संबंधित विभागों के सभी मंत्री और मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद हैं. जनता दरबार में मुख्यमंत्री ऑन स्पॉट लोगों की शिकायतें दूर कर रहे हैं. काफी संख्या में लोग जनता दरबार के बाहर भी पहुंच जाते हैं क्योंकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. परेशान लोग मुख्यमंत्री से गुहार लगाने जनता दरबार के बाहर पहुंचते हैं. प्रशासन के लोग उन्हें जनता दरबार में जाने की अनुमति नहीं देते हैं. जिससे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है.

जनता दरबार का लाइव प्रसारण: मुख्यमंत्री ने 5 साल बाद फिर से जनता दरबार का कार्यक्रम शुरू किया है. मुख्यमंत्री ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू की खराब परफॉर्मेंस के बाद फिर से जनता दरबार लगाने की घोषणा की थी. कोरोना महामारी के कारण जनता दरबार पहले शुरू नहीं हो पाया था. इसे http://cm.bihar.gov.in/live , https://www.facebook.com/iprdbihar , https://twitter.com/IPRD_Bihar और https://www.youtube.com/iprdbihar पर लाइव देखा जा सकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.