ETV Bharat / city

सुरक्षा की मांग पर अड़े NMCH के जूनियर डॉक्टर, बोले- धमकाते हैं परिजन

पटना कोविड अस्पताल एनएमसीएच में अभी भी तनाव बना हुआ है. अस्पताल में अव्‍यवस्‍था का आरोप मरीजों के परिजन लगा रहे हैं. वहीं, कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक एनएमसीएच में सुरक्षा व्यवस्था बहाल नहीं हुई है. देखें पूरी रिपोर्ट

junior doctors of nmch
junior doctors of nmch
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 2:07 PM IST

पटना: एनएमसीएच में डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त नहीं होने का आरोप लगाते हुए जूनियर डॉक्टरों ने काम करने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन से बार-बार अनुरोध के बावजूद सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गये हैं.

क्या है पूरा मामला?
बिहार के बक्सर जिला के रहने वाले रमेश कुमार की मां तेतरी देवी की कल शाम एनएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतका को 11 अप्रैल को एनएमसीएच के कोविड वार्ड में भर्ती कराया था. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती, जिस वजह से गुरुवार रात को तेतरी देवी की मौत हो गई.

क्या है परिजनों का आरोप?
पीड़ित परिजनों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब तेतरी देवी की तबीयत बिगड़ने लगी, तब वे डॉक्टर और नर्स का चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई भी देखने नहीं आया. कई बार डॉक्टरों से इलाज करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी.

देखें रिपोर्ट

"कोरोना के कारण अस्पताल में मां का इलाज चल रहा था. अचानक उसकी हालत खराब हो गई. इसके बाद हम लोग डॉक्टर के पास गए, तो उन्होंने कहा कि नर्स के पास जाओ और जब नर्स के पास गए तो वो बोलती हैं कि डॉक्टर के पास जाओ. इसी बीच मां की मौत हो गई. हम लोग पूरे अस्पताल में दौड़ते रहे और डॉक्टर हम लोगों पर ही आरोप लगा रहे हैं." - धर्मशीला देवी, मृतका की बेटी

''कई घंटों तक डॉक्टरों से इलाज करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने एक न सुनी.'' - रमेश, मृतका के बेटे

क्या है जूनियर डॉक्टरों का आरोप?
इस पूरे मामले में डॉक्टरों का कहना है कि कि मृतका की हालत पहले से ही गंभीर बनी हुई थी. लाख प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका.

''तेतरी देवी की मौत के बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए और वार्ड में तोड़फोड़ करने लगे. अस्पताल में रखे कई सामानों को उन्होंने तोड़ दिया. जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट भी की. हमलोग काम करना चाहते हैं लेकिन वार्ड के अंदर किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं है.'' - जूनियर डॉक्टर, एनएमसीएच

जूनियर डॉक्टर का पत्र
जूनियर डॉक्टर का पत्र

''इस स्थिति में कार्य करना मुश्किल है. हमलोग काम करना चाहते हैं लेकिन वार्ड के अंदर किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं है, जबकि अस्पताल के अधीक्षक ने भी जिलाधिकारी को पर्याप्त बल की मांग को लेकर पत्र लिखा है लेकिन अभी तक जवाब नहीं मिला है. जूनियर डॉक्टर इलाज करने जा रहे हैं लेकिन हालत देख वापस लौट जा रहे हैं.'' - डॉ. रामचन्द्र कुमार, अध्यक्ष, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन

क्या है जूनियर डॉक्टरों की मांग?
जूनियर डॉक्टरों का साफ तौर से कहना है कि जब तक अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ नहीं की जाती है, तब तक वे वापस काम पर नहीं लौटेंगे.

पटना: एनएमसीएच में डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त नहीं होने का आरोप लगाते हुए जूनियर डॉक्टरों ने काम करने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन से बार-बार अनुरोध के बावजूद सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गये हैं.

क्या है पूरा मामला?
बिहार के बक्सर जिला के रहने वाले रमेश कुमार की मां तेतरी देवी की कल शाम एनएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतका को 11 अप्रैल को एनएमसीएच के कोविड वार्ड में भर्ती कराया था. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती, जिस वजह से गुरुवार रात को तेतरी देवी की मौत हो गई.

क्या है परिजनों का आरोप?
पीड़ित परिजनों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब तेतरी देवी की तबीयत बिगड़ने लगी, तब वे डॉक्टर और नर्स का चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई भी देखने नहीं आया. कई बार डॉक्टरों से इलाज करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी.

देखें रिपोर्ट

"कोरोना के कारण अस्पताल में मां का इलाज चल रहा था. अचानक उसकी हालत खराब हो गई. इसके बाद हम लोग डॉक्टर के पास गए, तो उन्होंने कहा कि नर्स के पास जाओ और जब नर्स के पास गए तो वो बोलती हैं कि डॉक्टर के पास जाओ. इसी बीच मां की मौत हो गई. हम लोग पूरे अस्पताल में दौड़ते रहे और डॉक्टर हम लोगों पर ही आरोप लगा रहे हैं." - धर्मशीला देवी, मृतका की बेटी

''कई घंटों तक डॉक्टरों से इलाज करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने एक न सुनी.'' - रमेश, मृतका के बेटे

क्या है जूनियर डॉक्टरों का आरोप?
इस पूरे मामले में डॉक्टरों का कहना है कि कि मृतका की हालत पहले से ही गंभीर बनी हुई थी. लाख प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका.

''तेतरी देवी की मौत के बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए और वार्ड में तोड़फोड़ करने लगे. अस्पताल में रखे कई सामानों को उन्होंने तोड़ दिया. जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट भी की. हमलोग काम करना चाहते हैं लेकिन वार्ड के अंदर किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं है.'' - जूनियर डॉक्टर, एनएमसीएच

जूनियर डॉक्टर का पत्र
जूनियर डॉक्टर का पत्र

''इस स्थिति में कार्य करना मुश्किल है. हमलोग काम करना चाहते हैं लेकिन वार्ड के अंदर किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं है, जबकि अस्पताल के अधीक्षक ने भी जिलाधिकारी को पर्याप्त बल की मांग को लेकर पत्र लिखा है लेकिन अभी तक जवाब नहीं मिला है. जूनियर डॉक्टर इलाज करने जा रहे हैं लेकिन हालत देख वापस लौट जा रहे हैं.'' - डॉ. रामचन्द्र कुमार, अध्यक्ष, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन

क्या है जूनियर डॉक्टरों की मांग?
जूनियर डॉक्टरों का साफ तौर से कहना है कि जब तक अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ नहीं की जाती है, तब तक वे वापस काम पर नहीं लौटेंगे.

Last Updated : Apr 23, 2021, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.