पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार में अभी भी महागठबंधन है और ये अगले विधानसभा चुनाव में भी रहेगा. हालांकि विधानसभा उपचुनाव में नाथनगर से अपना उम्मीदवार उतारने के सवाल पर उन्होंने इसे फ्रेंडली फुटबॉल मैच की संज्ञा देते हुए कहा कि राजनीति में ऐसा होता रहता है.
'2020 में चुनाव जीतना असली उद्देश्य'
मांझी ने कहा कि महागठबंधन का असली उद्देश्य 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करना है. इसके लिए महागठबंधन के सभी दल एकजुट हैं. सभी से हमारी बात हो गयी है. विधानसभा चुनावों के लिए हमारा गठबंधन बिल्कुल एकजुट है.
'फ्रेंडली फुटबॉल मैच है उपचुनाव'
हम अध्यक्ष ने कहा कि हमारा उद्देश्य एक है. 2020 में बीजेपी, एनडीए को रोकना. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए हम सभी तैयार हैं. उस दिशा में हमारा काम जारी है. उपचुनावों को फ्रेंडली फुटबॉल मैच करार देते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसा होता रहता है.