पटना: राजधानी में बेखौफ लूटरों का तांडव जारी है. आए दिन लूट, चोरी, हत्या और छिनतई जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. ऐसे में अगर आप बैंकों के लॉकर में सोना चांदी या नगद रख रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं. ताजा मामला पटना के गर्दनीबाग रोड नंबर 6-सी स्थित एसबीआई के जक्कनपुर ब्रांच का है. जहां बैंक के लॉकर से 30 लाख रुपये के गहने और 6 लाख कैश गायब होने का मामला सामने आया. इस पूरे मामले के सामने आते ही बैंक प्रबंधन में हड़कंप मच गया है.
बैंक के लॉकर से गहने और कैश गायब
बता दें कि फतुहा थाना क्षेत्र के रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर हरिशंकर सिंह ने गर्दनीबाग के इसी ब्रांच में अपना एक लॉकर ले रखा था. उसी लॉकर में उन्होंने लाखों के पुराने जेवरात के साथ-साथ 6 लाख कैश रखे थे. वहीं, जब सोमवार को प्रो. अपनी पत्नी के साथ बैंक के लॉकर में रखे गहने और कैश निकालने पहुंचे. तो उन्होंने देखा कि बैंक के स्ट्रांग रूम का लॉकर को खुला है. उन्होंने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन और स्थानीय थाने में की.
बैंक मैनेजर और कर्मियों से पूछताछ जारी
डीएसपी राजेश कुमार प्रभाकर ने बताया है कि आखिर किन परिस्थितियों में यह पूरा मामला घटित हुआ इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम ने बैंक प्रबंधन से जब इस मामले में सवाल-जवाब शुरू किया तो बैंक में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी मौन हो गए. डीएसपी ने बताया कि बैंक मैनेजर सहित बैंक में मौजूद तीन और अधिकारियों से इस मामले में पूछताछ जारी है. जल्दी ही इस मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.