ETV Bharat / city

चुनावी साल में JDU ने की 'वर्चुअल रैली' के जरिए वोटरों को साधने की कोशिश, गिनाई नीतीश सरकार की उपलब्धियां - बिहार चुनाव की तैयारी

सोमवार को जेडीयू ने वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता तक पहुंचने की कोशिश की. इस दौरान पार्टी ने सीएम नीतीश कुमार चुनावी प्रचार-प्रसार का शंखनाद किया.

JDU ने की वर्चुअल रैली
JDU ने की वर्चुअल रैली
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 6:52 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित कर पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरूआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान एक-एक चीज पर काम किया गया है. उन्होंने कहा कि इस काल में लोगों को रोगजार उपलब्ध कराने का काम भी किया गया है.

सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. जेडीयू और कांग्रेस पार्टियों के आलाकमान ने वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता को सम्बोधित किया. जिसको सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगाया. चुनावी महासमर का आगाज जहां कांग्रेस ने बिहार क्रांति वर्चुअल रैली के नाम से किया है. वहीं जेडीयू ने इसे निश्चय संवाद नाम दिया.

बगहा में कार्यकर्ताओं में उत्साह
बगहा में प्रोजेक्टर और स्मार्ट टीवी सहित मोबाइल के जरिये पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनता ने वर्चुअल संबोधन सुना. इसके लिए बूथ स्तर तक प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई थी. दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव प्रचार की तस्वीर बदल गई है.

सीएम का संबोधन सुनते कार्यकर्ता
सीएम का संबोधन सुनते कार्यकर्ता

सिवान में दिखी जोरदार तैयारी
वर्चुअल रैली को लेकर सिवान में भी काफी तैयारियां की गई थी. मौके पर बीजेपी के प्रत्याशी बबलू चौहान ने कहा कि एनडीए आगामी चुनाव में जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर जीतेगा. बिहार में पिछले 5 सालों में जो कुछ कमी रह गई है इस बार हम लोग उससे जरूर पूरा करेंगे.

भोजपुर में उत्साहित दिखे कार्यकर्ता
जिले में भी वर्चुअल रैली को लेकर सुबह से ही जदयू कार्यकर्ता उत्साहित दिखे. जहां एक तरफ कोरोना को लेकर पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां भी सतर्कता बरत रही है. इसी सतर्कता को लेकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए वर्चुअल रैली का आयोजन किया. इस आयोजन के दौरान सूबे के मुखिया को सुनने के लिए जिले के हर प्रखंड में जदयू के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ टीवी से चिपके दिखे.

JDU की वर्चुअल रैली
JDU की वर्चुअल रैली

राजधानी पटना में चुनावी माहौल
पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने सीएम संवाद को सुनते नजर आए. लगभग सैकड़ों की संख्या में लोगों ने वहां कुर्सी लगाकर सीएम संवाद को सुना. नीतीश कुमार के वर्चुअल निश्चय सम्वाद कार्यक्रम में युवाओं की काफी भागीदारी है. मौके पर जदयू के युवा नेता राहुल खंडेलवाल ने बताया कि हम पूरे तरीके से चुनावी मैदान में अपने विकास के मुद्दे के साथ उतर गए हैं.

दानापुर में सुना गया सीएम का संबोधन
वहीं, फुलवारी शरीफ में नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली को लेकर के बड़े पैमाने पर लोग जुड़े. सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से बिहार की विकास कार्य की पूरी जानकारी दी. जिसे सुनकर लोगों ने उनकी सराहना की. यहां से लगभग 50 हजार लोगों को सीधे कार्यक्रम से जोड़ा गया.

बेतिया जेडीयू कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल
नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल कार्यकर्ता मीटिंग का नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र में व्यापक असर पड़ा. हर तरफ शहरी और ग्रामीण इलाकों में सीएम की वर्चुअल मीटिंग ने जेडीयू कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया. बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार की जीत मंत्र को आत्मसात किया और एनडीए की जीत का संकल्प भी लिया.

की गई थी बड़े पैमाने पर तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग जगहों पर एलईडी और टीवी लगाया गया. सदर विधायक पूनम देवी यादव के आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ी. सदर विधायक के चूकती गांव स्थित आवास पर सीएम के लाइव भाषण को सुनने के लिए वॉल एलईडी लगाया था. जहां जदयू के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम लोग जुटे.

कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़े मुख्यमंत्री
कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़े मुख्यमंत्री

जमुई में लोगों ने सुना सीएम का संवाद
जमुई में नीतीश कुमार के निश्चय संवाद को लेकर झाझा दुर्गामंदिर चौक पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदूय जिलाध्यक्ष दामोदर रावत की ओर से काफी तैयारी की गई. यहां उनकी उपस्थिति में दर्जनों लोगों ने सीएम के इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से लाइव देखते हुये उनके संबोधन को सुना. वहीं कई लोगो ने सीएम के निश्चय संवाद को अपने अपने मोबाईल पर जारी किये गये लिंक पर जाकर देखा.

कटिहार की जनता में खासा उत्साह
जेडीयू की वर्चुअल रैली को लेकर कटिहार से लोकसभा सदस्य दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि इस वर्चुअल रैली के बाद सूबे का पॉलिटिकल सिनेरियो बिल्कुल बदल गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने विकास कार्य के जरिये फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.. उन्होंने बताया कि कोरोना काल कब तक चलेगा, यह कोई नहीं जानता. मौके पर कटिहार महानगर जेडीयू के अध्यक्ष शिवप्रकाश गाड़ोदिया ने बताया कि वर्चुअल रैली ने कार्यकर्ताओं को काफी रिचार्ज किया है.

सीएम का संबोधन सुनते कार्यकर्ता और नेता
सीएम का संबोधन सुनते कार्यकर्ता और नेता

बांका में वर्चुअल रैली के जरिए चुनावी शंखनाद
बांका के सभी प्रखंडो और ग्रामीण स्तर पर भी मुख्यमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन को सुना गया. इसके जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव का आगाज किया. बांका, अमरपुर, बेलहर, धोरैया, कटोरिया, चांदन, रजौन, बौंसी और फुल्लीडुमर प्रखंडों में अलग-अलग जगहों पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुना गया. कई जगह बड़े-बड़े टीवी और प्रोजेक्टर लगाकर लोगों की बड़ी संख्या को इसका लाभ उठाने का मौका मिला.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित कर पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरूआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान एक-एक चीज पर काम किया गया है. उन्होंने कहा कि इस काल में लोगों को रोगजार उपलब्ध कराने का काम भी किया गया है.

सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. जेडीयू और कांग्रेस पार्टियों के आलाकमान ने वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता को सम्बोधित किया. जिसको सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगाया. चुनावी महासमर का आगाज जहां कांग्रेस ने बिहार क्रांति वर्चुअल रैली के नाम से किया है. वहीं जेडीयू ने इसे निश्चय संवाद नाम दिया.

बगहा में कार्यकर्ताओं में उत्साह
बगहा में प्रोजेक्टर और स्मार्ट टीवी सहित मोबाइल के जरिये पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनता ने वर्चुअल संबोधन सुना. इसके लिए बूथ स्तर तक प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई थी. दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव प्रचार की तस्वीर बदल गई है.

सीएम का संबोधन सुनते कार्यकर्ता
सीएम का संबोधन सुनते कार्यकर्ता

सिवान में दिखी जोरदार तैयारी
वर्चुअल रैली को लेकर सिवान में भी काफी तैयारियां की गई थी. मौके पर बीजेपी के प्रत्याशी बबलू चौहान ने कहा कि एनडीए आगामी चुनाव में जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर जीतेगा. बिहार में पिछले 5 सालों में जो कुछ कमी रह गई है इस बार हम लोग उससे जरूर पूरा करेंगे.

भोजपुर में उत्साहित दिखे कार्यकर्ता
जिले में भी वर्चुअल रैली को लेकर सुबह से ही जदयू कार्यकर्ता उत्साहित दिखे. जहां एक तरफ कोरोना को लेकर पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां भी सतर्कता बरत रही है. इसी सतर्कता को लेकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए वर्चुअल रैली का आयोजन किया. इस आयोजन के दौरान सूबे के मुखिया को सुनने के लिए जिले के हर प्रखंड में जदयू के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ टीवी से चिपके दिखे.

JDU की वर्चुअल रैली
JDU की वर्चुअल रैली

राजधानी पटना में चुनावी माहौल
पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने सीएम संवाद को सुनते नजर आए. लगभग सैकड़ों की संख्या में लोगों ने वहां कुर्सी लगाकर सीएम संवाद को सुना. नीतीश कुमार के वर्चुअल निश्चय सम्वाद कार्यक्रम में युवाओं की काफी भागीदारी है. मौके पर जदयू के युवा नेता राहुल खंडेलवाल ने बताया कि हम पूरे तरीके से चुनावी मैदान में अपने विकास के मुद्दे के साथ उतर गए हैं.

दानापुर में सुना गया सीएम का संबोधन
वहीं, फुलवारी शरीफ में नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली को लेकर के बड़े पैमाने पर लोग जुड़े. सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से बिहार की विकास कार्य की पूरी जानकारी दी. जिसे सुनकर लोगों ने उनकी सराहना की. यहां से लगभग 50 हजार लोगों को सीधे कार्यक्रम से जोड़ा गया.

बेतिया जेडीयू कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल
नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल कार्यकर्ता मीटिंग का नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र में व्यापक असर पड़ा. हर तरफ शहरी और ग्रामीण इलाकों में सीएम की वर्चुअल मीटिंग ने जेडीयू कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया. बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार की जीत मंत्र को आत्मसात किया और एनडीए की जीत का संकल्प भी लिया.

की गई थी बड़े पैमाने पर तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग जगहों पर एलईडी और टीवी लगाया गया. सदर विधायक पूनम देवी यादव के आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ी. सदर विधायक के चूकती गांव स्थित आवास पर सीएम के लाइव भाषण को सुनने के लिए वॉल एलईडी लगाया था. जहां जदयू के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम लोग जुटे.

कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़े मुख्यमंत्री
कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़े मुख्यमंत्री

जमुई में लोगों ने सुना सीएम का संवाद
जमुई में नीतीश कुमार के निश्चय संवाद को लेकर झाझा दुर्गामंदिर चौक पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदूय जिलाध्यक्ष दामोदर रावत की ओर से काफी तैयारी की गई. यहां उनकी उपस्थिति में दर्जनों लोगों ने सीएम के इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से लाइव देखते हुये उनके संबोधन को सुना. वहीं कई लोगो ने सीएम के निश्चय संवाद को अपने अपने मोबाईल पर जारी किये गये लिंक पर जाकर देखा.

कटिहार की जनता में खासा उत्साह
जेडीयू की वर्चुअल रैली को लेकर कटिहार से लोकसभा सदस्य दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि इस वर्चुअल रैली के बाद सूबे का पॉलिटिकल सिनेरियो बिल्कुल बदल गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने विकास कार्य के जरिये फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.. उन्होंने बताया कि कोरोना काल कब तक चलेगा, यह कोई नहीं जानता. मौके पर कटिहार महानगर जेडीयू के अध्यक्ष शिवप्रकाश गाड़ोदिया ने बताया कि वर्चुअल रैली ने कार्यकर्ताओं को काफी रिचार्ज किया है.

सीएम का संबोधन सुनते कार्यकर्ता और नेता
सीएम का संबोधन सुनते कार्यकर्ता और नेता

बांका में वर्चुअल रैली के जरिए चुनावी शंखनाद
बांका के सभी प्रखंडो और ग्रामीण स्तर पर भी मुख्यमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन को सुना गया. इसके जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव का आगाज किया. बांका, अमरपुर, बेलहर, धोरैया, कटोरिया, चांदन, रजौन, बौंसी और फुल्लीडुमर प्रखंडों में अलग-अलग जगहों पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुना गया. कई जगह बड़े-बड़े टीवी और प्रोजेक्टर लगाकर लोगों की बड़ी संख्या को इसका लाभ उठाने का मौका मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.