पटनाः पूर्णिया में रिंटू सिंह हत्याकांड मामले में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद लगातार जदयू के नेता जुबानी हमला कर रहे हैं. सोमवार को जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें राजनीतिक धर्म की बात याद दिला दी. नीरज कुमार ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और तेजस्वी यादव पर हमला बोला.
यह भी पढ़ें- पूर्णिया मर्डर केस में तेजस्वी ने मंत्री लेसी सिंह से मांगा इस्तीफा, कहा- परिजनों की मांग पर दर्ज हो FIR
'धमदाहा के कई मामलों के आरोपी बिट्टू सिंह को तेजस्वी यादव ने किस मकसद से पार्टी में शामिल कराया है, यह बताना चाहिए. लेसी सिंह धमदाहा से ही आती हैं. एसटीएफ ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. यदि कोई साक्ष्य है तो तेजस्वी पुलिस को उपलब्ध कराएं. तेजस्वी यादव बेचैनी में तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. उन पर किसी तरह का दबाव है. उपचुनाव हारने का भी उन पर दबाव है.' -नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
'बिहार में राजनीति का अपराधीकरण आरजेडी शासनकाल में ही हुआ था. इसलिए अपराध पर आरजेडी के लोगों को बोलने का कोई हक नहीं है. नीतीश सरकार की यूएसपी ही कानून व्यवस्था है. हम दावा नहीं करते हैं कि क्राइम जीरो हो जाएगा, लेकिन कोई भी घटना हो पुलिस प्रशासन पूरी ताकत के साथ उसमें लगता है.' -सुहेली मेहता, प्रवक्ता जदयू
ये भी पढ़ें: कानून-व्यवस्था पर तेजस्वी का सरकार पर वार, कहा- सही जांच हो तो नीतीश की पूरी कैबिनेट होगी जेल में
जानकारी दें कि 13 नवंबर को पूर्णिया के सरसी में पूर्व जिला पार्षद और वर्तमान जिला पार्षद के पति रिंटू सिंह की हत्या कर दी गई थी. मृतक रिंटू सिंह की पत्नी अनुलिका सिंह और पिता मनोज कुमार सिंह ने धमदाहा से जेडीयू विधायक और बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था. वहीं, इस हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए मृतक के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग भी की है.
इधर, विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इसमें देखा जा रहा है कि एक युवक दौड़ते हुए आता है और रिंटू सिंह को गोली मारकर भागता है. वह युवक दोबारा लौटता और फिर रिंटू सिंह को गोली मारता है. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री लेसी सिंह पर आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग कर दी थी. जिस पर जदयू के नेता पलटवार कर रहे हैं.