पटना: हरिवंश सिंह को जेडीयू की ओर से दोबारा राज्यसभा भेजा गया है. हरिवंश सिंह ने विधानसभा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने का सर्टिफिकेट लेने के बाद कहा कि बिहार ने राज्यसभा चुनाव के जरिए देश में नजीर पेश किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसका सारा श्रेय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को जाता है.
'राज्यसभा चुनाव देश के लिए नजीर'
राज्यसभा के लिए जेडीयू ने हरिवंश सिंह को दोबारा मौका दिया है. हरिवंश सिंह ने सर्टिफिकेट लेने के बाद पार्टी की ओर से राज्यसभा भेजे जाने पर कहा कि इसका श्रेय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं को जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से पारदर्शी ढंग से राज्यसभा का चुनाव संपन्न हुआ है. यह पूरे देश के लिए नजीर है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा कि पार्टी के लिए जो भी संभव होगा, वो सब कुछ करेंगे.
'बिहार के लिए जो बन सकेगा करेंगे'
चुनावी साल में बिहार के लोगों की आपसे बहुत उम्मीदें है आप की क्या प्राथमिकता होगी, इस सवाल के जवाब पर हरिवंश सिंह ने कहा कि बिहार के विकास के लिए हम लोग हमेशा लगे रहते हैं और जो भी बन सकेगा वो जरूर करेंगे. बता दें कि हरिवंश सिंह जाने-माने पत्रकार भी रहे हैं और लगातार दूसरी बार पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा है. राज्यसभा में फिलहाल वो उपाध्यक्ष के पद पर आसीन हैं.