पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में सरगर्मियां तेज है. महागठबंधन में जहां को-ऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर रार है, वहीं एनडीए में भी लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर मुश्किल बढ़ी हुई है. इन सब पर बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी ने जवाब दिया है.
लोजपा को मंत्री ने दिखाया आईना
मंत्री महेश्वर हजारी ने लोजपा को आईना दिखाने की कोशिश की है. हजारी ने कहा कि 2010 में सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़े और बिहार में प्रचंड बहुमत की सरकार बना चुके हैं.
'राजनीतिक आधार पर सीटों का बंटवारा'
महेश्वर हजारी ने कहा जिसकी जितनी शक्ति होगी उसी के हिसाब से उसे सीटें मिलेंगी. वैसे ये उच्च स्तरीय मामला है, शीर्ष नेता जब एक साथ बैठेंगे तो मामला सुलझ जाएगा. थोड़ी बहुत नाराजगी सब जगह रहती है, इससे गठबंधन पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा.
नीतीश नहीं दे रहे चिराग को तवज्जो!
कहा जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर चिराग पासवान ने पिछले दिनों बयान दिया था. उस बयान पर भी नीतीश कुमार खफा हैं और उनके साथ जेडीयू के लोग भी चिराग पासवान और लोजपा को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- NDA में रहना है या महागठबंधन में जाना है, जो भी निर्णय चिराग लेंगे मैं समर्थन करुंगा- रामविलास
चिराग को रामविलास का समर्थन
बता दें कि रामविलास पासवान ने चिराग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए में जाना है या महागठबंधन में, इसका फैसला चिराग लेंगे, मैं उसका समर्थन करुंगा. यहां ये भी देखना दिलचस्प है कि चिराग पासवान की नाराजगी के कारण ही बिहार विधान परिषद के राज्यपाल कोटे से 12 सीटों का मामला लटका हुआ है.