पटना: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की ओर शनिवार को पेंडुलम की तरह डोलते रहते हैं नीतीश कुमार वाले बयान पर राजनीति गरमा गई है. इस बयान पर जदयू ने जगदानंद सिंह पर सीधा हमला बोला (JDU Reaction On Jagdanand Singh Statement On Nitish Kumar) है. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने नीतीश कुमार को लेकर और भी कई तरह की बातें जगदानंद सिंह ने की थी. जगदानंद सिंह को पहले तेज प्रताप यादव की ओर से उन पर किये गये विवादित बयानों को लेकर उत्तर देना चाहिए. तेजप्रताप उन पर लगातर बयान देते हैं, उन बयानों का जबाव देने के बजाय वे केवल मुख्यमंत्री की आलोचना में लगे रहते हैं.
पढ़ें-जगदानंद बोले- नीतीश का आरजेडी में स्वागत है लेकिन सीएम तेजस्वी ही होंगे
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय से बिहार के लोगों की सेवा कर रहे हैं और आगे भी सेवा करते रहेंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पहले अपनी पार्टी में तेज प्रताप यादव की ओर से उन पर दिये बयानों पर जबाव देना चाहिए. इसके बजाय वे मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की आलोचना में लगे रहते हैं.''-अरविंद निषाद, जदयू प्रवक्ता
किस बयान को लेकर है बवाल: जगदानंद सिंह ने तंज कसते हुए कहा था कि नीतीश कुमार (JDU leader Nitish Kumar) की तो कोई राजनीतिक ताकत ही नहीं है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उनको इसका पता चल चुका है. कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो बिना किसी सहारे के बढ़ नहीं सकते हैं, न आगे ऊंचा उठ सकते हैं. ठीक उसी तरह नीतीश कुमार को भी सहयोग चाहिए, कभी मोदी का तो कभी लालू प्रसाद का, पेंडुलम की तरह डोलते रहते हैं, इनमें स्थिरता है ही नहीं.
आत्मसम्मान रहता तो नीतीश बीजेपी के साथ नहीं रहते: जगदानंद सिंह ने यहां तक कहा कि अगर आत्मसम्मान रहता तो नीतीश कुमार इतनी बदनामी और बेइज्जती झेलने के बाद सीएम की कुर्सी पर बीजेपी के साथ नहीं रहते. बीजेपी बराबर ठुकरा करके यह साबित करना चाहती है कि नीतीश जी आप हम पर आश्रित हैं, और ये सचमुच साबित करते हैं कि हम आश्रित हैं. इनके मन में सदा डर बना रहता है कि आश्रय से हटा न दिया जाए, जीरो पर न चले जाएं, राजनीति से सदा के लिए विदा न हो जाएं.
उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति के सिद्धांतों का विसर्जन हो चुका है. नीतीश कुमार सहयोग की चीज हैं क्या ? ये तो जनता से बिल्कुल ठुकराए जा चुके हैं. एक व्यक्ति के रूप में आएं सदस्य बन कर रहना चाहते हैं तो हम लोगों को ऐतराज नहीं है, लेकिन सीएम की कुर्सी के लिए जनता ने तेजस्वी को तय कर लिया है. नीतीश कुमार ने जनता का मैंडेट लूट लिया. इसका वे प्रायश्चित करें.
पढ़ें- RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बोले- 'जब भी PAK एजेंट पकड़े गए, वो सभी RSS और हिंदू थे