पटना: जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) आज से एक बार फिर यात्रा पर निकल गए हैं. इस बार शाहाबाद की यात्रा पर निकले हैं और 25 तक लगातार यात्रा करेंगे और 26 को वापस पटना लौटेंगे. उपेंद्र कुशवाहा का दावा है कि शाहाबाद ( Shahabad ) में 2020 में जो हुआ वह पुरानी बात हो गई अब पार्टी वहां बहुत मजबूत स्थिति में है और कोई भी अब जदयू ( JDU ) को वहां टक्कर नहीं दे सकता है.
जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जदयू में शामिल होने के बाद से चंपारण से बिहार की यात्रा शुरू की है. बीच में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के कारण यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी लेकिन अब फिर से यात्रा पर निकल गए हैं.
ये भी पढ़ें- अब उपेन्द्र कुशवाहा ने छेड़ा बिहार में अफसरशाही का राग, बोले- हां लोगों में नाराजगी है
दूसरे चरण की यात्रा में उपेंद्र कुशवाहा शाहाबाद जा रहे हैं. शाहाबाद में 2020 विधानसभा चुनाव में जदयू का पूरी तरह से सफाया हो गया था और पार्टी की चुनौती शाहाबाद में बढ़ी हुई है. ले
'पार्टी अब शाहाबाद में बहुत मजबूत स्थिति में है. 2020 की स्थिति कुछ दूसरी थी, अब जदयू को वहां कोई टक्कर नहीं दे सकता है.' - उपेंद्र कुशवाहा, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष
ये भी पढ़ें- 'कानून' पर CM नीतीश के विरोधी हैं उपेन्द्र कुशवाहा, BJP के हैं साथ
उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि सभी 38 जिलों की यात्रा करनी है और यह कई चरणों में पूरा होगा. पार्टी को नंबर वन बनाने की मेरी पूरी कोशिश है. ऐसे में अब देखना है कि चंपारण से यात्रा की शुरुआत करने वाले उपेंद्र कुशवाहा की यात्रा से जदयू को कितना लाभ मिलता है.