पटना: बिहार में कोरोना बड़ी तेजी से फैल रहा है. हर दिन हजारों लोग इसके चपेट में आ रहे हैं. यही नहीं, मौतों का आंकड़ा डराने वाला है. आम हो या खास, सभी कोरोना की जद में आ रहे हैं. इसी क्रम में जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा होम क्वारंटाइन हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.
ये भी पढ़ें: डर के साये में काम कर रहे हैं रेलवे कर्मचारी, कोरोना से बचाव तो छोड़िए हाथ धोने तक की नहीं है व्यवस्था
पत्नी और दमाद हैं कोरोना संक्रमित
उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, "मेरी धर्मपत्नी और दामाद कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. बेटी भी अस्वस्थ है. पिछले कुछ दिनों से मैं भी उनके साथ ही दिल्ली में हूं. इसलिए मैंने और परिवार के बाकी सभी सदस्यों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है."
-
मेरी धर्मपत्नी और दामाद कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। बेटी भी अस्वस्थ है। पिछले कुछ दिनों से मै भी उनके साथ ही दिल्ली में हूं। अतः मैंने और परिवार के बाकी सभी सदस्यों ने खुद को होम क्वरेन्टीन कर लिया है।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरी धर्मपत्नी और दामाद कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। बेटी भी अस्वस्थ है। पिछले कुछ दिनों से मै भी उनके साथ ही दिल्ली में हूं। अतः मैंने और परिवार के बाकी सभी सदस्यों ने खुद को होम क्वरेन्टीन कर लिया है।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) April 29, 2021मेरी धर्मपत्नी और दामाद कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। बेटी भी अस्वस्थ है। पिछले कुछ दिनों से मै भी उनके साथ ही दिल्ली में हूं। अतः मैंने और परिवार के बाकी सभी सदस्यों ने खुद को होम क्वरेन्टीन कर लिया है।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) April 29, 2021
दिल्ली में हैं कुशवाहा
गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा बीते कुछ दिनों से दिल्ली में ही हैं. बताया जा रहा है कि दामाद की तबीयत खराब होने के बाद वे अपनी बेटी के साथ हैं. इस बात की जानकरी भी उन्होंने ट्वीट कर ही दी थी.
ये भी पढ़ें: बोले पप्पू यादव- सरकार की लापरवाही के कारण कोरोना वायरस से हो रही लोगों की मौत
बिहार में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
गौरतलब है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 13,374 नए मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 98,747 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से 84 लोगों के जान गई है. बुधवार को 8818 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं.