पटनाः झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) में नमाज पढ़ने के लिए अलग से कमरा दिया गया है. जिसके बाद से बीजेपी (BJP) की तरफ से विरोध जताया जा रहा है. भजन-कीर्तन तक किया जा रहा है. इसको लेकर बिहार सरकार के जदयू मंत्री विजय कुमार चौधरी (JDU Minister Vijay Kumar Chaudhary) ने कहा है कि इन सब चीजों से बचना चाहिए. क्योंकि समाज में इससे अच्छा मैसेज नहीं जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहार की सियासत में बजरंगबली की एंट्री, BJP विधायक बोले- 'हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए विधानसभा में दिया जाए रूम'
'सभी को अपना-अपना धर्म मानने की स्वतंत्रता है. जो असली नमाजी होता है, वह नमाज के समय कहीं भी नमाज पढ़ लेता है. जो असली नमाजी है, आज तक उनसे नहीं सुना गया कि उसे नमाज पढ़ने के लिए जगह की कोई किल्लत होती है. इसी तरह हिंदू धर्म में भी किन्हीं को माला जपना है या पूजा करना है, तो कहां दिक्कत होती है. लेकिन झारखंड मामले में जिस प्रकार से हो रहा है, साफ है डिवाइसिव ताकतें लोगों के मन में गलत भाव पैदा करने की कोशिश कर रही है. और इन सब चीजों से बचना चाहिए.' -विजय कुमार चौधरी, जदयू मंत्री
जदयू कोटे के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का साफ इशारा है कि झारखंड में जो कुछ हो रहा है, उससे समाज में अच्छा मैसेज नहीं जा रहा है. इन सब चीजों से सबको बचना चाहिए. इसकी चर्चा भी होना सही नहीं है. इन सब चीजों से समाज को बांटने की कोशिश की जाती है.
बता दें कि झारखंड विधान सभा में हेमंत सरकार ने एक कमरा नमाज पढ़ने के लिए अलॉट किया है. जिसके बाद ना सिर्फ झारखंड बल्कि बिहार की सियासत में भी झारखंड सरकार के इस फैसले को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसे तुष्टिकरण बताते हुए एनडीए नेताओं ने हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
वहीं बिहार में भी सियासी भूचाल सा आ गया है. भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने तो बिहार विधानसभा में हनुमान चालिसा पढ़ने के लिए भी जगह मांग ली. वहीं उनका जवाब रादत नेता मृत्युंजय तिवारी ने दिया. उन्होंने तंज कसकते हुए कहा कि अगर हनुमान चालिसा पढ़ने की जगह नहीं है तो हमसे संपर्क करें.
यह भी पढ़ें- हनुमान चालीसा पढ़ने की नहीं मिल रही जगह तो हमसे करें संपर्क: RJD