पटना: राजधानी पटना में पिछले 72 घंटों हो रही बारिश आसमान से कहर बनकर बरस रही है. राजधानी का लगभग हर कोना, हर सड़क, तालाब में तब्दील हो चुकी हैं. भारी बारिश की वजह से राजेंद्र नगर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में कई लड़कियां पानी में फंस गई. एसडीआरएफ की मदद से लड़कियों को जेसीबी से रेस्क्यू किया गया. राजधानी के कमोबेश हर इलाके से यहीं तस्वीर सामने आ रही है.
जेसीबी से किया गया रेस्क्यू
हॉस्टल की लड़कियों को जेसीबी के लोडर बकेट पर बिठाकर हॉस्टल से बाहर निकाला गया. इसके बाद लड़कियों ने राहत की सांस ली. पटना के विभिन्न इलाके में फंसे लोगों का बाहर निकालना मुश्किल हो गया था. पानी इतना ज्यादा था कि वहां से निकलना संभव नहीं था जिसके बाद रेस्क्यू कर छात्राओं और लोगों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया.
परिवहन व्यवस्था ठप
पटना में हो रही भारी बारिश ने परिवहन व्यवस्था को ठप कर दिया है. सरकार हालात पर पैनी नजर रखे हुए है. सीएम नीतीश खुद ही मॉनिटरिंग में लगे हैं. लेकिन बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने रविवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.
आम से खास सभी इस बारिश के आगे बेबस
पिछले 72 घंटो से लगातार आफत की बारिश जारी है. आम से खास सभी इस बारिश के आगे बेबस हैं. पाॉश से लेकर झुग्गी झोपड़ी के इलाकों में पानी भर चुका है. पूरी व्यवस्था चरमरा गई है. निचले इलाकों में कई लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है. यहां तक कि कई मंत्रियों तक के घरों में पानी जा घुसा है. अस्पतालों, रेल लाइनों पर भी जलजमाव है. पटना जंक्शन के सारे ट्रैक्स भी पूरी तरह डूब गए हैं. कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए है.
बिहार में बारिश से इमरजेंसी जैसे हालात
राजधानी पटना में 45 वर्षों के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. आलम ये है कि बारिश के पानी ने लोगों को जल कैदी बना दिया है. पटना पुलिस मुख्यालय में हालात की गंभीरता के मद्देनजर स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर खोला गया है. कई लोगों ने जलजमाव की ऐसी तस्वीर कभी नहीं देखी थी. लोग बताते हैं कि 1975 में भी पटना कुछ ऐसे ही हालात से रू-ब-रू हुआ था.
नोट- पटना के विभिन्न इलाकों से आफत की बारिश की ऐसी तस्वीरें हमारे कई दर्शक हमें भेज रहें हैं