ETV Bharat / city

भारी बारिश से पटना में बेकाबू हुए हालात, JCB से लड़कियों को किया गया रेस्क्यू

पटना में हो रही भारी बारिश ने परिवहन व्यवस्था को ठप कर दिया है. जधानी का लगभग हर कोना, हर सड़क, तालाब में तब्दील हो चुकी हैं. कुछ लड़कियां बारिश की वजह से पानी में फंस गई थी, उन्हें जेसीबी से रेस्क्यू किया गया.

JCB ने लोगों को किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 1:55 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:55 PM IST

पटना: राजधानी पटना में पिछले 72 घंटों हो रही बारिश आसमान से कहर बनकर बरस रही है. राजधानी का लगभग हर कोना, हर सड़क, तालाब में तब्दील हो चुकी हैं. भारी बारिश की वजह से राजेंद्र नगर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में कई लड़कियां पानी में फंस गई. एसडीआरएफ की मदद से लड़कियों को जेसीबी से रेस्क्यू किया गया. राजधानी के कमोबेश हर इलाके से यहीं तस्वीर सामने आ रही है.

जेसीबी से किया गया रेस्क्यू
हॉस्टल की लड़कियों को जेसीबी के लोडर बकेट पर बिठाकर हॉस्टल से बाहर निकाला गया. इसके बाद लड़कियों ने राहत की सांस ली. पटना के विभिन्न इलाके में फंसे लोगों का बाहर निकालना मुश्किल हो गया था. पानी इतना ज्यादा था कि वहां से निकलना संभव नहीं था जिसके बाद रेस्क्यू कर छात्राओं और लोगों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया.

JCB rescued trapped people
JCB के सहारे लोग

परिवहन व्यवस्था ठप
पटना में हो रही भारी बारिश ने परिवहन व्यवस्था को ठप कर दिया है. सरकार हालात पर पैनी नजर रखे हुए है. सीएम नीतीश खुद ही मॉनिटरिंग में लगे हैं. लेकिन बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने रविवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.

JCB rescued trapped people
जेसीबी से किया गया रेस्क्यू

आम से खास सभी इस बारिश के आगे बेबस
पिछले 72 घंटो से लगातार आफत की बारिश जारी है. आम से खास सभी इस बारिश के आगे बेबस हैं. पाॉश से लेकर झुग्गी झोपड़ी के इलाकों में पानी भर चुका है. पूरी व्यवस्था चरमरा गई है. निचले इलाकों में कई लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है. यहां तक कि कई मंत्रियों तक के घरों में पानी जा घुसा है. अस्‍पतालों, रेल लाइनों पर भी जलजमाव है. पटना जंक्शन के सारे ट्रैक्स भी पूरी तरह डूब गए हैं. कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए है.

JCB ने लोगों को किया रेस्क्यू

बिहार में बारिश से इमरजेंसी जैसे हालात
राजधानी पटना में 45 वर्षों के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. आलम ये है कि बारिश के पानी ने लोगों को जल कैदी बना दिया है. पटना पुलिस मुख्यालय में हालात की गंभीरता के मद्देनजर स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर खोला गया है. कई लोगों ने जलजमाव की ऐसी तस्वीर कभी नहीं देखी थी. लोग बताते हैं कि 1975 में भी पटना कुछ ऐसे ही हालात से रू-ब-रू हुआ था.

नोट- पटना के विभिन्न इलाकों से आफत की बारिश की ऐसी तस्वीरें हमारे कई दर्शक हमें भेज रहें हैं

पटना: राजधानी पटना में पिछले 72 घंटों हो रही बारिश आसमान से कहर बनकर बरस रही है. राजधानी का लगभग हर कोना, हर सड़क, तालाब में तब्दील हो चुकी हैं. भारी बारिश की वजह से राजेंद्र नगर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में कई लड़कियां पानी में फंस गई. एसडीआरएफ की मदद से लड़कियों को जेसीबी से रेस्क्यू किया गया. राजधानी के कमोबेश हर इलाके से यहीं तस्वीर सामने आ रही है.

जेसीबी से किया गया रेस्क्यू
हॉस्टल की लड़कियों को जेसीबी के लोडर बकेट पर बिठाकर हॉस्टल से बाहर निकाला गया. इसके बाद लड़कियों ने राहत की सांस ली. पटना के विभिन्न इलाके में फंसे लोगों का बाहर निकालना मुश्किल हो गया था. पानी इतना ज्यादा था कि वहां से निकलना संभव नहीं था जिसके बाद रेस्क्यू कर छात्राओं और लोगों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया.

JCB rescued trapped people
JCB के सहारे लोग

परिवहन व्यवस्था ठप
पटना में हो रही भारी बारिश ने परिवहन व्यवस्था को ठप कर दिया है. सरकार हालात पर पैनी नजर रखे हुए है. सीएम नीतीश खुद ही मॉनिटरिंग में लगे हैं. लेकिन बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने रविवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.

JCB rescued trapped people
जेसीबी से किया गया रेस्क्यू

आम से खास सभी इस बारिश के आगे बेबस
पिछले 72 घंटो से लगातार आफत की बारिश जारी है. आम से खास सभी इस बारिश के आगे बेबस हैं. पाॉश से लेकर झुग्गी झोपड़ी के इलाकों में पानी भर चुका है. पूरी व्यवस्था चरमरा गई है. निचले इलाकों में कई लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है. यहां तक कि कई मंत्रियों तक के घरों में पानी जा घुसा है. अस्‍पतालों, रेल लाइनों पर भी जलजमाव है. पटना जंक्शन के सारे ट्रैक्स भी पूरी तरह डूब गए हैं. कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए है.

JCB ने लोगों को किया रेस्क्यू

बिहार में बारिश से इमरजेंसी जैसे हालात
राजधानी पटना में 45 वर्षों के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. आलम ये है कि बारिश के पानी ने लोगों को जल कैदी बना दिया है. पटना पुलिस मुख्यालय में हालात की गंभीरता के मद्देनजर स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर खोला गया है. कई लोगों ने जलजमाव की ऐसी तस्वीर कभी नहीं देखी थी. लोग बताते हैं कि 1975 में भी पटना कुछ ऐसे ही हालात से रू-ब-रू हुआ था.

नोट- पटना के विभिन्न इलाकों से आफत की बारिश की ऐसी तस्वीरें हमारे कई दर्शक हमें भेज रहें हैं

Intro:Body:

पानी पानी पटना, पटना में बारिश, सड़कों पर पानी, जल संसाधन विभाग, बिहार में अर्लट, बिहार में बारिश, एनएमसीएच के अंदर तक पानी, अस्पताल के कई वार्ड जलमग्न, राजधानी में  पिछले 72 घंटो से लगातार आफत की बारिश, बारिश से 1975 की बाढ़ जैसे हालात, 14 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट,  पटना में 45 वर्षों के बाद बाढ़ जैसे हालात, पटना जंक्शन के सारे ट्रैक्स भी पूरी तरह डूबे, ट्रेनों के रूट डायवर्ट, बारिश में फंसी कॉलेज गर्ल्स, JCB ने किया मौके से रेस्क्यू, rain in Patna, water on roads, water resources department, Alert  in Bihar, rain in Bihar, waterlogging inside NMCH, several wards of hospital submerged, rain in the capital for the last 72 hours, rain from 1975 Conditions like floods, rain red alert in 14 districts, flood-like conditions in Patna after 45 years, all tracks of Patna Junction are completely submerged, route divert of trains, college girls got stuck in hostel, JCB rescued girls  


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.