पटना: केंद्र सरकार के निर्देश के बाद बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने का सिलसिला जारी है. वहीं, कई मजदूर अब भी बाहर फंसे हुए हैं. बाहर रह गए प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की मांग को लेकर जाप समर्थकों ने सांकेतिक मार्च निकालकर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
मजदूरों को वापस लाने की मांग
जाप कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अन्य राज्यों में बिहार के मजदूरों के साथ शोषण किया जा रहा है. उन्हें कई मामलों में प्रताड़ित होना पड़ रहा है. इसलिए सरकार जल्द से जल्द बाहर फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को बिहार बुलाए. अगर सरकार खुद से मजदूरों को संज्ञान में लेकर वापस नहीं बुलाती तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी.
![मजदूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-05-jaap-karykrtao-ka-prdrshn-patnacity-visyulbaait-bh10039_12052020213744_1205f_1589299664_473.jpg)
बता दें कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में काम करने वाले बिहार के मजदूर फंस गए हैं और रोजगार छिन जाने से आर्थिक समस्या झेल रहे हैं. ऐसी स्थिति में वह न हीं अपना गुजारा कर पा रहे हैं औ न ही वापस अपने राज्य लौट पा रहे हैं. ऐसे लोगों की परिस्थिति को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां लगातार सरकार पर उन्हें वापस बुलाने का दबाव बना रही हैं.