पटनाः भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव (Krishna Janmashtami) के मौके पर राजधानी पटना के छोटे बड़े मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. देर रात तक लोग मंदिरों में जाकर कृष्ण-कन्हैया (Lord Shri Krishna) की पूजा अर्चना की. ईटीवी भारत संवाददाता ने बोरिंग रोड, दीघा, राजीव नगर सहित अन्य इलाकों में जन्माष्टमी को लेकर आयोजित समारोह का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: 'नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की'... जन्माष्टमी पर भक्ति का रसपान कर रहे श्रद्धालु
जगमगाते मंदिर, गुनगुनाते भजन के बीच रात के बारह बजे कन्हैया का जन्म हुआ. श्रद्धालु लगातार जयकारे लगा रहे थे. भजन-कीर्तन के धार्मिक संगम के बीच लोग भक्ति का रसपान कर रहे थे. मंदिरों की सजावट की रोशनी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी. इधर मंदिर के अंदर तैयारियों की तस्वीरें तो लोगों को बरबस अपनी ओर खींच रही थी.
शाम के समय से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचने लगे थे. रात होने तक भी यहां भीड़ कम नहीं थी. कुछ श्रद्धालु उपवास पर थे तो कुछ सिर्फ फलाहार पर. मंदिरों में लगाए गए लल्ला के झूले के पास बैठे हुए थे. कोई झूले की डोर को खींचने में मशगूल था तो कोई मधुर संगीत पर झूमते नजर आया.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: पटना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में भव्य तैयारी
कोरोना संक्रमण के कारण काफी समय से बंद पड़े दुकानों को जन्माष्टमी से ठीक पहले खोले जाने से श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह था. इधर, फूल-माला विक्रेता भी कारोबार अच्छा होने से खुश नजर आए. इस बीच राजधानी पटना के चप्पे पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम नजर आए. पुलिस की गश्ती वाहन लगातार पेट्रोलिंग करती नजर आई.
राजीव नगर में छोटे बड़े सभी मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारियां की गई थी. इधर दीघा घाट पर स्थित मंदिरों में भी लोगों की खूब भीड़ देखी गई. हर तरफ जय श्री कृष्ण और जय कन्हैया लाल की, की गूंज सुनाई दे रही थी.
इसे भी पढ़ें- गजबे कर रहे तेजस्वी के 'कृष्ण'... पहले पोस्टर में 'अर्जुन' को किया गायब... फिर दूसरे पोस्टर में साथ नजर आया लालू परिवार