ETV Bharat / city

AIMIM में टूट पर बोले जमा खान- सरकार पर नहीं पड़ेगा कोई असर - etv bihar news

बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है. एआईएमआईएम के 4 विधायक आरजेडी में शामिल (Four AIMIM MLA Joined RJD) हो गए हैं. इस पर बिहार में सियासत चरम पर है. बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि इससे बिहार सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर...

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 6:17 PM IST

पटना: बिहार में एआईएमआईएम के 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान को छोड़कर सभी चारों विधायक आधिकारिक तौर पर आरजेडी में शामिल हो गए. जिसके बाद बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज है. बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (Minority Welfare Department) के मंत्री जमा खान (Minister Jama Khan) का कहना है कि एआईएमआईएम में टूट होने का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है (Jama Khan Said Strong Government in Bihar) और ना ही किसी अन्य पार्टी पर इसका कोई असर पड़ेगा. उन्होंने यह बातें एआईएमआईएम के कुल 5 में से 4 विधायकों के राजद में आधिकारिक तौर पर शामिल होने के बाद कही.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक बचौल को धमकी पर बोले AIMIM विधायक- 'यह सरकार के निकम्मेपन का सबूत है'

'यह एआईएमआईएम वालों की अपनी सोच है. सरकार काम पर विश्वास करती है. पिछले 15 सालों में जितना काम हुआ है, उतना कोई नहीं किया है. चाहे जिस किसी भी पार्टी की सरकार रही हो. एआईएमआईएम में टूट उनका अपना मामला है. इस बात की जानकारी उनको पहले से ही थी. इस घटना का एनडीए गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. गठबंधन था और गठबंधन रहेगा बाकी सब अफवाह है.' - जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

4 AIMIM विधायक RJD में शामिल : बिहार विधानसभा में एक बार फिर से आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. क्योंकि एआईएमआईएम के 4 विधायक आरजेडी में शामिल (Four AIMIM MLA joined RJD) हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान को छोड़कर सभी चारों विधायक आधिकारिक तौर पर आरजेडी में शामिल हो गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के साथ सभी चारों विधायकों की मुलाकात के बाद ये फैसला हुआ. एआईएमआईएम के चार विधायकों के शामिल होने के बाद आरजेडी के कुल 80 विधायक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में RJD हुई सबसे बड़ी पार्टी, AIMIM के चारों विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे तेजस्वी

ये भी पढ़ें- AIMIM के 4 विधायक RJD में हुए शामिल तो बोले तेजस्वी- 'ये तो घर वापसी है'

ये भी पढ़ें- पटना में वाम दलों का विधानसभा मार्च, अग्निपथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पटना: बिहार में एआईएमआईएम के 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान को छोड़कर सभी चारों विधायक आधिकारिक तौर पर आरजेडी में शामिल हो गए. जिसके बाद बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज है. बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (Minority Welfare Department) के मंत्री जमा खान (Minister Jama Khan) का कहना है कि एआईएमआईएम में टूट होने का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है (Jama Khan Said Strong Government in Bihar) और ना ही किसी अन्य पार्टी पर इसका कोई असर पड़ेगा. उन्होंने यह बातें एआईएमआईएम के कुल 5 में से 4 विधायकों के राजद में आधिकारिक तौर पर शामिल होने के बाद कही.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक बचौल को धमकी पर बोले AIMIM विधायक- 'यह सरकार के निकम्मेपन का सबूत है'

'यह एआईएमआईएम वालों की अपनी सोच है. सरकार काम पर विश्वास करती है. पिछले 15 सालों में जितना काम हुआ है, उतना कोई नहीं किया है. चाहे जिस किसी भी पार्टी की सरकार रही हो. एआईएमआईएम में टूट उनका अपना मामला है. इस बात की जानकारी उनको पहले से ही थी. इस घटना का एनडीए गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. गठबंधन था और गठबंधन रहेगा बाकी सब अफवाह है.' - जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

4 AIMIM विधायक RJD में शामिल : बिहार विधानसभा में एक बार फिर से आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. क्योंकि एआईएमआईएम के 4 विधायक आरजेडी में शामिल (Four AIMIM MLA joined RJD) हो गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान को छोड़कर सभी चारों विधायक आधिकारिक तौर पर आरजेडी में शामिल हो गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के साथ सभी चारों विधायकों की मुलाकात के बाद ये फैसला हुआ. एआईएमआईएम के चार विधायकों के शामिल होने के बाद आरजेडी के कुल 80 विधायक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में RJD हुई सबसे बड़ी पार्टी, AIMIM के चारों विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे तेजस्वी

ये भी पढ़ें- AIMIM के 4 विधायक RJD में हुए शामिल तो बोले तेजस्वी- 'ये तो घर वापसी है'

ये भी पढ़ें- पटना में वाम दलों का विधानसभा मार्च, अग्निपथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.