ETV Bharat / city

तेजप्रताप के खिलाफ एक्शन नहीं लेंगे जगदानंद, कहा- 'चाहकर भी कार्रवाई नहीं कर सकता, क्योंकि...' - Tej Pratap Yadav accused of assault

युवा आरजेडी महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर मारपीट का आरोप (Tej Pratap Yadav accused of assault) लगाया है. इस पर कार्रवाई को लेकर सवाल पूछे जाने पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने कहा कि मैं चाहकर भी इस मामले में कोई एक्शन नहीं ले सकता हूं, क्योंकि यह मामला मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है.

तेजप्रताप के खिलाफ एक्शन नहीं लेंगे जगदानंद
तेजप्रताप के खिलाफ एक्शन नहीं लेंगे जगदानंद
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 6:45 PM IST

पटना: कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप लगने के बाद भले ही आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग उठ रही हो लेकिन आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने साफ कर दिया कि वे कोई एक्शन नहीं लेंगे. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के संविधान का हवाला देते हुए कहा कि एक निर्वाचित विधायक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप पर RJD नेता को पीटने का आरोप: पीड़ित ने कहा- 'मुझे जान का खतरा, 18 मिनट में दी 500 गाली'

तेजप्रताप के खिलाफ एक्शन नहीं लेंगे जगदानंद: बुधवार को पार्टी ऑफिस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजप्रताप यादव के खिलाफ वह चाहकर भी कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं, क्योंकि वह पार्टी के संविधान से बंधे हुए हैं. बुधवार उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में निर्णय लेने का अधिकार केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष को है. जगदानंद सिंह ने कहा कि आरोप लगाने वाला रामराज यादव कितना सच कह रहा है, राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बारे में जानकारी लेंगे. वैसे दोनों की तस्वीर तो कुछ और बयां करती है. उन्होंने कहा कि पीड़ित और तेजप्रताप की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों एक साथ हैं और काफी खुश भी नजर आ रहे हैं.

तेजप्रताप यादव पर मारपीट का आरोप: आपको बता दें कि युवा आरजेडी महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है. रामराज ने कहा कि तेजप्रताप ने उनके साथ इफ्तार पार्टी वाले दिन कमरे में बंदकर मारपीट की और आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया है. इससे वे बहुत आहत हैं. मारपीट की वजह से वह सदमे में थे. इस सदमे से निकलने के बाद अब वो आरजेडी कार्यालय अपना इस्‍तीफा देने पहुंचे हैं. रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर आरोप लगाया गया है कि तेजप्रताप ने उन्‍हें क्रिमिनल से मरवाने की धमकी दी है और कभी भी उनकी हत्‍या करवाई जा सकती है.

तेजप्रताप ने दी ये सफाई: इस मामले के प्रकाश में आने के बाद तेजप्रताप यादव ने इस पूरे मामले को निराधार बताया है. तेजप्रताप की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि रामराज यादव बहकावे में आकर उन पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इफ्तार पार्टी वाले दिन वह काफी अपनेपन के साथ रामराज से मिले. तेज प्रताप यादव की ओर से एक तस्‍वीर भी जारी की गई है, जिसमें रामराज यादव साथ में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं. तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा है कि राजद युवा के पटना उपाध्यक्ष मेरे अनुज राम राज बहुत कर्मठ कार्यकर्ता हैं. प्रदेश अध्यक्ष चाचा जगदानंद सिंह विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह, हरियाणवी सलाहकार संजय यादव के बहकावे में मेरे अनुज राजद राम राज को बहकाया गया है. मेरे खिलाफ बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया है. मैं हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को इज्जत देता रहता हूं.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप पर HAM को आया 'प्यार' तो BJP ने दी झिड़की, कहा- पहले भी RJD में कार्यकर्ताओं की हो चुकी है पिटाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप लगने के बाद भले ही आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग उठ रही हो लेकिन आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने साफ कर दिया कि वे कोई एक्शन नहीं लेंगे. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के संविधान का हवाला देते हुए कहा कि एक निर्वाचित विधायक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप पर RJD नेता को पीटने का आरोप: पीड़ित ने कहा- 'मुझे जान का खतरा, 18 मिनट में दी 500 गाली'

तेजप्रताप के खिलाफ एक्शन नहीं लेंगे जगदानंद: बुधवार को पार्टी ऑफिस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजप्रताप यादव के खिलाफ वह चाहकर भी कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं, क्योंकि वह पार्टी के संविधान से बंधे हुए हैं. बुधवार उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में निर्णय लेने का अधिकार केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष को है. जगदानंद सिंह ने कहा कि आरोप लगाने वाला रामराज यादव कितना सच कह रहा है, राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बारे में जानकारी लेंगे. वैसे दोनों की तस्वीर तो कुछ और बयां करती है. उन्होंने कहा कि पीड़ित और तेजप्रताप की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों एक साथ हैं और काफी खुश भी नजर आ रहे हैं.

तेजप्रताप यादव पर मारपीट का आरोप: आपको बता दें कि युवा आरजेडी महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है. रामराज ने कहा कि तेजप्रताप ने उनके साथ इफ्तार पार्टी वाले दिन कमरे में बंदकर मारपीट की और आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया है. इससे वे बहुत आहत हैं. मारपीट की वजह से वह सदमे में थे. इस सदमे से निकलने के बाद अब वो आरजेडी कार्यालय अपना इस्‍तीफा देने पहुंचे हैं. रामराज यादव ने तेजप्रताप यादव पर आरोप लगाया गया है कि तेजप्रताप ने उन्‍हें क्रिमिनल से मरवाने की धमकी दी है और कभी भी उनकी हत्‍या करवाई जा सकती है.

तेजप्रताप ने दी ये सफाई: इस मामले के प्रकाश में आने के बाद तेजप्रताप यादव ने इस पूरे मामले को निराधार बताया है. तेजप्रताप की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि रामराज यादव बहकावे में आकर उन पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इफ्तार पार्टी वाले दिन वह काफी अपनेपन के साथ रामराज से मिले. तेज प्रताप यादव की ओर से एक तस्‍वीर भी जारी की गई है, जिसमें रामराज यादव साथ में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं. तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा है कि राजद युवा के पटना उपाध्यक्ष मेरे अनुज राम राज बहुत कर्मठ कार्यकर्ता हैं. प्रदेश अध्यक्ष चाचा जगदानंद सिंह विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह, हरियाणवी सलाहकार संजय यादव के बहकावे में मेरे अनुज राजद राम राज को बहकाया गया है. मेरे खिलाफ बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया है. मैं हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को इज्जत देता रहता हूं.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप पर HAM को आया 'प्यार' तो BJP ने दी झिड़की, कहा- पहले भी RJD में कार्यकर्ताओं की हो चुकी है पिटाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.