ETV Bharat / city

नीतीश ने 'लालटेन' में लगाई सेंध, जगदानंद सिंह के छोटे बेटे थामेंगे JDU का दामन -

जगदानंद सिंह के बेटे ने कहा कि वो 12 अप्रैल को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से पार्टी की सदस्यता लेंगे. उन्होंने कहा कि आरजेडी में भी मैं झोला और झंडा वाला कार्यकर्ता था और जेडीयू में भी मैं कार्यकर्ता बनकर ही जा रहा हूं. मेरी कोई महत्वाकांझा या टिकट की बड़ी अपेक्षा नहीं है.

jagdanand
jagdanand
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 5:19 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे इंजीनियर अजीत सिंह (Jagdanand Singh son Ajit Singh) जेडीयू में शामिल हो रहे हैं. इसकी चर्चा पिछले कई महीनों से हो रही थी, लेकिन अब इस बात की पुष्टि खुद अजीत सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के काम को बचपन से ही देखता रहा हूं और मुझे लगता है कि आरजेडी से ज्यादा जेडीयू में मुझे सीखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: RJD के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे JDU में हुए शामिल, नीतीश कुमार का बड़ा दांव

जेडीयू में शामिल होने से परिवार में टूट नहीं: अजीत सिंह ने कहा कि मेरे पिताजी जगदानंद सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और मैं जेडीयू ज्वाइन कर रहा हूं, इससे परिवार में किसी तरह के टूट की बात नहीं है, क्योंकि मेरे बड़े भाई सुधाकर सिंह जो आज आरजेडी से विधायक हैं, वो कभी बीजेपी में भी रहे हैं. तो पारिवारिक जीवन और राजनीतिक जीवन दोनों अलग-अलग चीज है और इससे परिवार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बड़े समाजवादी नेता हैं और उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सदन में नीतीश का बर्ताव निंदनीय, मुख्यमंत्री को नहीं है संविधान का ज्ञान: जगदानंद सिंह

12 अप्रैल को जेडीयू में शामिल होंगे अजीत: जगदानंद सिंह के बेटे ने कहा कि वो 12 अप्रैल को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से पार्टी की सदस्यता लेंगे. वहीं जेडीयू और आरजेडी के बीच राजनीतिक हमले को लेकर उन्होंने कहा कि ये दो बड़े दलों का मामला है और मेरे पिताजी ने मुझे राजनैतिक फैसले लेने की स्वतंत्रता दी है. इसीलिए इसमें कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि आरजेडी में भी मैं झोला और झंडा वाला कार्यकर्ता था और जेडीयू में भी मैं कार्यकर्ता बनकर ही जा रहा हूं. मेरी कोई महत्वाकांक्षा या टिकट की बड़ी अपेक्षा नहीं है.

जगदानंद सिंह का परिवार: बता दें कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के चार बेटे हैं. दिवाकर सिंह, डॉक्टर पुनीत कुमार सिंह, सुधाकर सिंह जो रामगढ़ से विधायक हैं और इंजीनियर अजित कुमार सिंह. अजीत सिंह तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अंर्तजातीय विवाह किया था. जगदानंद सिंह ने अपने बड़े भाई और समाजवादी नेता सच्चिदानंद सिंह के खिलाफ चुनाव लड़कर ही राजनीति में अपनी पहचान बनाई थी. सच्चिदानंद सिंह उस समय के प्रभावशाली नेताओं में से एक थे.

इन बड़े नेताओं के बेटे ने थामा जेडीयू का दामन: हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब राजद के किसी बड़े नेता के परिवार से कोई जेडीयू में गया हो. इससे पहले राजद के वरिष्ठ दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे सत्य प्रकाश भी अक्टूबर 2020 में जदयू में शामिल हुए थे. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ दिवंगत नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद सिंह भी जेडीयू का दामन थाम चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 'अफसर चलाते हैं बिहार में सुपर कैबिनेट', जगदानंद सिंह का CM नीतीश पर बड़ा हमला

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे इंजीनियर अजीत सिंह (Jagdanand Singh son Ajit Singh) जेडीयू में शामिल हो रहे हैं. इसकी चर्चा पिछले कई महीनों से हो रही थी, लेकिन अब इस बात की पुष्टि खुद अजीत सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के काम को बचपन से ही देखता रहा हूं और मुझे लगता है कि आरजेडी से ज्यादा जेडीयू में मुझे सीखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: RJD के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे JDU में हुए शामिल, नीतीश कुमार का बड़ा दांव

जेडीयू में शामिल होने से परिवार में टूट नहीं: अजीत सिंह ने कहा कि मेरे पिताजी जगदानंद सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और मैं जेडीयू ज्वाइन कर रहा हूं, इससे परिवार में किसी तरह के टूट की बात नहीं है, क्योंकि मेरे बड़े भाई सुधाकर सिंह जो आज आरजेडी से विधायक हैं, वो कभी बीजेपी में भी रहे हैं. तो पारिवारिक जीवन और राजनीतिक जीवन दोनों अलग-अलग चीज है और इससे परिवार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बड़े समाजवादी नेता हैं और उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सदन में नीतीश का बर्ताव निंदनीय, मुख्यमंत्री को नहीं है संविधान का ज्ञान: जगदानंद सिंह

12 अप्रैल को जेडीयू में शामिल होंगे अजीत: जगदानंद सिंह के बेटे ने कहा कि वो 12 अप्रैल को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से पार्टी की सदस्यता लेंगे. वहीं जेडीयू और आरजेडी के बीच राजनीतिक हमले को लेकर उन्होंने कहा कि ये दो बड़े दलों का मामला है और मेरे पिताजी ने मुझे राजनैतिक फैसले लेने की स्वतंत्रता दी है. इसीलिए इसमें कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि आरजेडी में भी मैं झोला और झंडा वाला कार्यकर्ता था और जेडीयू में भी मैं कार्यकर्ता बनकर ही जा रहा हूं. मेरी कोई महत्वाकांक्षा या टिकट की बड़ी अपेक्षा नहीं है.

जगदानंद सिंह का परिवार: बता दें कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के चार बेटे हैं. दिवाकर सिंह, डॉक्टर पुनीत कुमार सिंह, सुधाकर सिंह जो रामगढ़ से विधायक हैं और इंजीनियर अजित कुमार सिंह. अजीत सिंह तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अंर्तजातीय विवाह किया था. जगदानंद सिंह ने अपने बड़े भाई और समाजवादी नेता सच्चिदानंद सिंह के खिलाफ चुनाव लड़कर ही राजनीति में अपनी पहचान बनाई थी. सच्चिदानंद सिंह उस समय के प्रभावशाली नेताओं में से एक थे.

इन बड़े नेताओं के बेटे ने थामा जेडीयू का दामन: हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब राजद के किसी बड़े नेता के परिवार से कोई जेडीयू में गया हो. इससे पहले राजद के वरिष्ठ दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे सत्य प्रकाश भी अक्टूबर 2020 में जदयू में शामिल हुए थे. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ दिवंगत नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद सिंह भी जेडीयू का दामन थाम चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 'अफसर चलाते हैं बिहार में सुपर कैबिनेट', जगदानंद सिंह का CM नीतीश पर बड़ा हमला

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 8, 2022, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.