ETV Bharat / city

बोले शाहनवाज- राहुल गांधी इटली-यूरोप-बैंकॉक घूमते हैं.. और भारत की तुलना श्रीलंका से करते हैं - ETV Bihar News

राहुल गांधी ने कहा था कि देश की स्थिति श्रीलंका जैसी हो रही है. इसपर बीजेपी प्रवक्ता सह बिहार उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आदत हो हो गयी है विरोध करने की. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Industry Minister Shahnawaz Hussain
Industry Minister Shahnawaz Hussain
author img

By

Published : May 19, 2022, 5:00 PM IST

पटना : बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने कहा है कि राहुल गांधी ज्यादातर इटली जाते हैं, यूरोप जाते हैं, बैंकॉक जाते हैं और श्रीलंका की स्थिति से भारत की तुलना (Shahnawaz Hussain On Rahul Gandhi) करते हैं. उनको देखना चाहिए आज भारत की आर्थिक स्थिति दुनिया में सबसे बेहतर है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारे पास जितना फौरन एक्सचेंज रिजर्व है उतना पहले कभी नहीं रहा. कोरोन काल में भी संभाला गया है देश को, यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं रहते तो क्या होता. रसिया से भी तेल ले लिया नहीं तो तेल की कीमत का क्या होती.

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी ने की भारत की अर्थव्यवस्था की श्रीलंका से तुलना, प्रियंका ने भी महंगाई पर घेरा

''राहुल गांधी जी की आदत है हम लोग दिन कहेंगे तो वह रात कहेंगे और हम रात कहेंगे तो वह दिन कहेंगे. उनको लगता है हर चीज की आलोचना करो. भारत के लोगों को भड़काना चाहते हैं राहुल गांधी. कह रहे हैं श्रीलंका जैसे हालात हैं. आप ही बताइए कहां ऐसे हालात हैं. कांग्रेस पार्टी गैर जिम्मेदाराना बयान देने में माहिर हो गई है.''- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार

राहुल गांधी ने की थी श्रीलंका से तुलना: दरअसल, बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत की तुलना श्रीलंका से की है. उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने दावा किया कि ध्यान भटकाने से सच्चाई नहीं बदलेगी क्योंकि भारत की स्थिति बहुत हद तक श्रीलंका की तरह दिखाई देती है. उन्होंने अपने ट्वीट में ग्राफिक्स के जरिये तीन चीजों की तुलना श्रीलंका से की. जिसमें बेरोजगारी, पेट्रोल प्राइस और सांप्रदायिक दंगे शामिल हैं. इसमें उन्होंने साल 2012 से 2021 तक का आंकड़ा दिखाया था.


कांग्रेस में सब बिछड़े बारी बारी : वहीं दूसरी तरफ, हार्दिक पटेल के कांग्रेस छोड़ने पर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि परिवार के अलावा अब कांग्रेस में कौन बचा है, सब बिछड़े बारी बारी. कांग्रेस की नाव में ही छेद है. सबको पता है जो पहले कुदेगा वही बचेगा. शाहनवाज हुसैन ने कहा कांग्रेस पार्टी में कांग्रेसियों के लिए ही आज कोई स्थान नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना : बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने कहा है कि राहुल गांधी ज्यादातर इटली जाते हैं, यूरोप जाते हैं, बैंकॉक जाते हैं और श्रीलंका की स्थिति से भारत की तुलना (Shahnawaz Hussain On Rahul Gandhi) करते हैं. उनको देखना चाहिए आज भारत की आर्थिक स्थिति दुनिया में सबसे बेहतर है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारे पास जितना फौरन एक्सचेंज रिजर्व है उतना पहले कभी नहीं रहा. कोरोन काल में भी संभाला गया है देश को, यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं रहते तो क्या होता. रसिया से भी तेल ले लिया नहीं तो तेल की कीमत का क्या होती.

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी ने की भारत की अर्थव्यवस्था की श्रीलंका से तुलना, प्रियंका ने भी महंगाई पर घेरा

''राहुल गांधी जी की आदत है हम लोग दिन कहेंगे तो वह रात कहेंगे और हम रात कहेंगे तो वह दिन कहेंगे. उनको लगता है हर चीज की आलोचना करो. भारत के लोगों को भड़काना चाहते हैं राहुल गांधी. कह रहे हैं श्रीलंका जैसे हालात हैं. आप ही बताइए कहां ऐसे हालात हैं. कांग्रेस पार्टी गैर जिम्मेदाराना बयान देने में माहिर हो गई है.''- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार

राहुल गांधी ने की थी श्रीलंका से तुलना: दरअसल, बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत की तुलना श्रीलंका से की है. उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने दावा किया कि ध्यान भटकाने से सच्चाई नहीं बदलेगी क्योंकि भारत की स्थिति बहुत हद तक श्रीलंका की तरह दिखाई देती है. उन्होंने अपने ट्वीट में ग्राफिक्स के जरिये तीन चीजों की तुलना श्रीलंका से की. जिसमें बेरोजगारी, पेट्रोल प्राइस और सांप्रदायिक दंगे शामिल हैं. इसमें उन्होंने साल 2012 से 2021 तक का आंकड़ा दिखाया था.


कांग्रेस में सब बिछड़े बारी बारी : वहीं दूसरी तरफ, हार्दिक पटेल के कांग्रेस छोड़ने पर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि परिवार के अलावा अब कांग्रेस में कौन बचा है, सब बिछड़े बारी बारी. कांग्रेस की नाव में ही छेद है. सबको पता है जो पहले कुदेगा वही बचेगा. शाहनवाज हुसैन ने कहा कांग्रेस पार्टी में कांग्रेसियों के लिए ही आज कोई स्थान नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.