पटना: बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन आधी रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है. आधी रात से 5 लाख से ज्यादा ट्रकों पर ब्रेक लग गया है. एसोसिएशन ने 6 से लेकर 22 चक्का वाले ट्रकों के परिचालन की मांग की है. साथ ही समान नीति के तहत परिचालन शुरू कराने की मांग भी रखी है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया था कि 1 सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा. लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है. ट्रकों का चक्का जाम कर 'घेरा डालो, डेरा डालो' नारा लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - CM के 48 घंटे का अल्टीमेटम भी हुआ खत्म, 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
''12 चक्के के ऊपर के सभी ट्रकों को गिट्टी और बालू की धुलाई से प्रतिबंधित किया गया है. इसके साथ ही 14 चक्का के नीचे की गाड़ियों की बॉडी की ऊंचाई 3 फीट या साढ़े तीन फीट तक करने की अनुमति दी गई है.'' -भानु शेखर सिंह, ट्रक ओनर एसोसिएशन अध्यक्ष
ये भी पढ़ें - आज से पूरे बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, यहां लें पूरी जानकारी
अधिसूचना का किया जाएगा विरोध
भानु शेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि एसोसिएशन सरकार के इस निर्णय का पूरे जोर-शोर से विरोध करता है. भानु शेखर ने बताया कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बिहार में आने वाले सभी ट्रकों का चक्का जाम किया गया है. ट्रक चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ी कर एसोसिएशन सरकार के इस अधिसूचना का विरोध करेगा.