ETV Bharat / city

धनतेरस पर बाजार में दिखा मंदी का असर, कारोबारी परेशान

धनतेरस के दौरान राजधानी के बाजारों में लोगों की भीड़ कम देखी गई. वहीं, बाजारों में भी काफी कम सामानों की बिक्री हुई. व्यापारियों का कहना है कि पिछली बार ग्राहक धनतेरस के मौके पर ज्वेलरी और पीतल के बर्तन की खरीदारी किया करते थे. लेकिन इस बार ज्वेलरी और पीतल के बर्तनों की खरीदारी में भी काफी गिरावट आई है.

धनतेरस की बाजार पर दिखा मंदी का असर
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 3:21 PM IST

पटना: राजधानी पर भी आर्थिक मंदी का असर दिखने लगा है. इसकी बानगी धनतेरस के बाजार में देखी गई. जहां त्योहार के मौके पर काफी कम बिक्री हुई. वहीं, व्यापारी इसे आर्थिक मंदी की नजर से देख रहे हैं.

ज्वेलरी और बर्तनों की खरीदारी में गिरावट
धनतेरस के दौरान राजधानी के बाजारों में लोगों की भीड़ कम देखी गई. वहीं, बाजारों में भी काफी कम सामानों की बिक्री हुई. व्यापारियों का कहना है कि पिछली बार ग्राहक धनतेरस के मौके पर ज्वेलरी और पीतल के बर्तन की खरीदारी किया करते थे. लेकिन इस बार ज्वेलरी और पीतल के बर्तनों की खरीदारी में भी काफी गिरावट आई है.

जानकारी देता व्यापारी

'बाजारों में मंदी का असर'
व्यापारियों ने बताया कि कार और मोटरसाइकिल की बिक्री इतनी अच्छी नहीं रही. राजधानी पटना में जहां 9200 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई. वहीं, कारों की बिक्री 1600 के आसपास रही. व्यापारियों का कहना है कि अमूमन ये आकंड़ा धनतेरस में दुगुना होता था. वहीं, रियल स्टेट और होम एप्लायंसेज का खरीद प्रतिशत ठीकठाक रहा. व्यापारी कमल नोपानी का कहना है कि लोगों ने जरूरत के सामान की खरीदारी की है. लेकिन खुल के खरीदारी नहीं हुई है, क्योंकि आर्थिक मंदी का असर पटना कं बाजारों में दिख रहा है.

पटना: राजधानी पर भी आर्थिक मंदी का असर दिखने लगा है. इसकी बानगी धनतेरस के बाजार में देखी गई. जहां त्योहार के मौके पर काफी कम बिक्री हुई. वहीं, व्यापारी इसे आर्थिक मंदी की नजर से देख रहे हैं.

ज्वेलरी और बर्तनों की खरीदारी में गिरावट
धनतेरस के दौरान राजधानी के बाजारों में लोगों की भीड़ कम देखी गई. वहीं, बाजारों में भी काफी कम सामानों की बिक्री हुई. व्यापारियों का कहना है कि पिछली बार ग्राहक धनतेरस के मौके पर ज्वेलरी और पीतल के बर्तन की खरीदारी किया करते थे. लेकिन इस बार ज्वेलरी और पीतल के बर्तनों की खरीदारी में भी काफी गिरावट आई है.

जानकारी देता व्यापारी

'बाजारों में मंदी का असर'
व्यापारियों ने बताया कि कार और मोटरसाइकिल की बिक्री इतनी अच्छी नहीं रही. राजधानी पटना में जहां 9200 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई. वहीं, कारों की बिक्री 1600 के आसपास रही. व्यापारियों का कहना है कि अमूमन ये आकंड़ा धनतेरस में दुगुना होता था. वहीं, रियल स्टेट और होम एप्लायंसेज का खरीद प्रतिशत ठीकठाक रहा. व्यापारी कमल नोपानी का कहना है कि लोगों ने जरूरत के सामान की खरीदारी की है. लेकिन खुल के खरीदारी नहीं हुई है, क्योंकि आर्थिक मंदी का असर पटना कं बाजारों में दिख रहा है.

Intro:एंकर आर्थिक मंदी का असर कल राजधानी पटना के धनतेरस के बाजार पर भी दिखा आमतौर पर राजधानी पटना में ज्वेलरी और पीतल के बर्तन की खरीद दारी धनतेरस के मौके पर लोग किया करते थे लेकिन इसबार ज्वेलरी और पीतल के बर्तन की ख़रीदगी कम हुई व्यापारी इसे आर्थिक मंदी का कारण मानते हैं वहीं कार और मोटरसाइकिल की बिक्री उतनी अच्छी नही रही राजधानी पटना में जहां 9200 मोटरसाइकिल बिका हैं वहीं मात्र 1600 के लगभग कारों की बिक्री हुई है अमूमन ये आकंड़े धनतेरस में दुगुने होते थे


Body: निश्चित तौर पर रियल स्टेट और होम एप्लायंसेज के खरीद का प्रतिसत ठीकठाक रहा है पटना के व्यापारी कमल नोपानी का कहना है कि लोग जरूरत की समान की खरीद किये हैं लेकिन खुल के खरीद दारी नही हुई है क्योंकि आर्थिक मंदी का असर पटना में दिख रहा है उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के लोग जरूरत के लिए समान खरीदे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि पूजा पाठ का समय है पर्व त्योहार में जो काफी जरुरी है उसे लोगों ने तरजीह दिया है लेकिन फालतू खरीददारी नही दिखी है इसका कारण आर्थिक मंदी है सरकार को इसे दूर करने के उपाय ढूंढने होंगे तब जाकर मध्यम वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.