पटना: दानापुर (Danapur Police Station Area) बम विस्फोट मामले की आईबी ने जांच शुरू कर दी है. आईबी (IB) के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घरवालों समेत कई लोगों से इस मामले में पूछताछ की. दानापुर थाना के सुलतानपुर निवासी मो. सुलेमान अंसारी के घर में बम विस्फोट हुआ था. इस मामले में आईबी के अधिकारियों ने मो. फसीक और मो. तौशीफ से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें: दानापुर ब्लास्ट की जांच के लिए पहुंची ATS की टीम, सैंपल को FSL जांच के लिए भेजा
बताया जाता है कि आईबी के अधिकारियों ने मो. फसीक से पूछा कि उसके घर में बम कहां से आया. इसके साथ ही अन्य कई तरह की जानकारी भी जुटाई गयी. वहीं, घटनास्थल पर एसएफएल की टीम के फिर आने की सूचना पर पुलिस दिनभर इंतजार करती रही. अभी तक पुलिस को बम विस्फोट के मामले में कोई सुराग नहीं मिला है.
यह विस्फोट इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. छावनी क्षेत्र समीप होने के कारण आईबी के अधिकारियों समेत सेना भी हर पहलू पर जांच-पड़ताल में जुटी है. पुलिस भी इस विस्फोट मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मो. फशीक व मो. तौशीफ को पूछताछ के बाद छोड़ दिया.
दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि एसएसपी के नेतृत्व में बम विस्फोट मामले की जांच-पड़ताल हो रही है. एसएफएल समेत अन्य जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि हर पहलू पर जांच हो रही है.
ये भी पढ़ें: पटना के दानापुर में बम विस्फोट, 2 लोग गंभीर रूप से घायल