ETV Bharat / city

पटना: पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, पुलिस को देख शव छोड़कर भागा - कंबल में लिपटा शव बरामद

मृतक की मां मंजू देवी ने बताया कि आरोपी सुनील लगातार दहेज की मांग को लेकर पूजा को प्रताड़ित करता था. वह आए दिन बेटी के साथ मारपीट करता था. दहेज की मांग पूरी नहीं करने के कारण उसने पूजा की हत्या कर दी.

patna
पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 8:49 PM IST

पटना: राजधानी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट इलाके में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी पति शव को ठिकाने लगाने के लिए देर रात नौजर कटरा स्थित चित्रगुप्त मंदिर घाट पर जा रहा था. उसी दौरान नौजरकटरा चौराहे पर गश्त कर रही पुलिस को देखकर शव टेंपो में छोड़कर फरार हो गया.

शव छोड़कर भागा आरोपी पति
पुलिस ने टेंपो चालक के भागने के बाद ऑटो की छानबीन की. जहां ऑटो से महिला का कंबल में लिपटा शव बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वहीं, टेंपो के नंबर के आधार पर टेंपो चालक की पहचान सुनील राय के रूप में की गई है.

पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या

हत्या का आरोपी फरार
गाड़ी के नंबर के आधार पर मिले पते पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची. तब तक सुनील अपने परिवार के साथ घर बंद कर फरार हो गया. पुलिस ने मृतक महिला के परिवार को इसकी खबर दी. सूचना पर पूजा के घर वाले मृतक महिला के ससुराल पहुंचे. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक महिला की मां मंजू देवी ने बताया कि आरोपी सुनील लगातार दहेज की मांग को लेकर पूजा को प्रताड़ित करता था. वह आए दिन बेटी के साथ मारपीट करता था. दहेज की मांग पूरी नहीं करने के कारण उसने पूजा की हत्या कर दी.

Patna
रोते बिलखते परिजन

'नशे में की हत्या'
पुलिस के मुताबिक महिला का पति सुनील राय शराब के नशे में हर दिन उसके साथ मारपीट करता था. घटना की रात में भी शराब के नशे में उसने मारपीट की और गला रेत कर पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने घटना स्थल से कई सबूत भी बरामद कर लिया है. पुलिस सुनील और उसके परिवार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पटना: राजधानी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट इलाके में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी पति शव को ठिकाने लगाने के लिए देर रात नौजर कटरा स्थित चित्रगुप्त मंदिर घाट पर जा रहा था. उसी दौरान नौजरकटरा चौराहे पर गश्त कर रही पुलिस को देखकर शव टेंपो में छोड़कर फरार हो गया.

शव छोड़कर भागा आरोपी पति
पुलिस ने टेंपो चालक के भागने के बाद ऑटो की छानबीन की. जहां ऑटो से महिला का कंबल में लिपटा शव बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वहीं, टेंपो के नंबर के आधार पर टेंपो चालक की पहचान सुनील राय के रूप में की गई है.

पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या

हत्या का आरोपी फरार
गाड़ी के नंबर के आधार पर मिले पते पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची. तब तक सुनील अपने परिवार के साथ घर बंद कर फरार हो गया. पुलिस ने मृतक महिला के परिवार को इसकी खबर दी. सूचना पर पूजा के घर वाले मृतक महिला के ससुराल पहुंचे. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक महिला की मां मंजू देवी ने बताया कि आरोपी सुनील लगातार दहेज की मांग को लेकर पूजा को प्रताड़ित करता था. वह आए दिन बेटी के साथ मारपीट करता था. दहेज की मांग पूरी नहीं करने के कारण उसने पूजा की हत्या कर दी.

Patna
रोते बिलखते परिजन

'नशे में की हत्या'
पुलिस के मुताबिक महिला का पति सुनील राय शराब के नशे में हर दिन उसके साथ मारपीट करता था. घटना की रात में भी शराब के नशे में उसने मारपीट की और गला रेत कर पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने घटना स्थल से कई सबूत भी बरामद कर लिया है. पुलिस सुनील और उसके परिवार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Intro:सरकार दहेज न लेने का अभियान लाख चला रहे हो लेकिन दहेज न मिलने के कारण कितने बेगुनाहों की हत्या आज भी चरम सीमा पर चल रहे है।न जाने कितने बेगुनाहों की हत्या और होनी है आखिर यह दहेज कब रुकेगा,सरकार की दावा को क्यों कमजोर कर रहे है।लगातार कही न कही किसी की कलाई, किसी की कोख को क्यों दहेज लोभी उजार रहे है।पूजा की निर्मम हत्या सरकार के मुंह पर जबरदस्त तमाचा है जो दहेज लोभी पति, सास,देवर,ससुर जैसे बेहरमी ने पूजा की गर्दन रेत का निर्मम हत्या कर शव को ठिकाने ले जा रहा था लेकिन पुलिस ने सारा पोल खोल कर रख दिया और उसके घर से पूजा की हत्या में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने बरामद कर लिया है।Body:स्टोरी:-पति ने किया पत्नी की निर्मम हत्या।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनाँक:-24-12-019.
एंकर:-पटनासिटी,खाजेकलां थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट इलाके में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।पति सुनील राय ने पत्नी पूजा देवी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दिया,उसके बाद पूजा की शव को कम्बल में लपेट कर शव को ठिकाने लगाने के लिये ऑटो से गंगा नदी में फेकने जा रहे थे कि अचानक रास्ते मे पुलिस की जीप देख ऑटो छोड़ कर भाग गये, जब पुलिस ने ऑटो की तलासी ली तो कम्बल में छिपा पूजा का शव मिला,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।लेकिन पुलिस ने ततपरता दिखाते हुये सुनील के घर पर छापेमारी किया लेकिन सुनील समेत सभी परिवार फरार हो गये लेकिन पूजा की हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।वही पुलिस ने पूजा की हत्या की खबर पूजा के परिजन को दिया तब परिजन यानी मृतक पूजा की माँ मंजू देवी ने बताया कि पूजा की शादी चार साल पहले की गई थी पूजा जहानाबाद की रहने बाली है और सीढ़ी घाट के सुनील से शादी हिन्दू रीति रिवाज से हुई लेकिन सुनील शादी के कुछ दिन बाद से ही पूजा को दहेज के लिये प्रताड़ित करता था अंत मे दहेज के खातिर सुनील ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर फरार हो गया,घटना की पुष्टि करते हुए पटना के सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि खाजेकलां पुलिस की मुस्तेदी से पूजा का शव बरामद कर लिया है क्योंकि सुनील पूजा का गला रेत कर शव को ठिकाने लगाने के लिये गंगा नदी ऑटो से ले जा रहे थे,यह बहुत संगीन अपराध है पुलिस जल्द ही छापामारी कर सभी को हिरासत में लेकर जेल भेजेगी।
बाईट(मंजू देवी-मृतक की माँ और जितेंद्र कुमार-सिटी एसपी-पूर्वी)Conclusion:पूजा की माँ रोरो कर यह चिल्ला रही थी कि आखिर मेरी पूजा की हत्या कर ही दिया क्योंकि सुनील लगातार दहेज की मांग पूजा के परिवार बालो से करता था और पूजा को शारीरिक बेदना यानी उसके साथ मारपीट भी करता था सरकार दहेज न लेने का अभियान लाख चला रहे हो लेकिन दहेज न मिलने के कारण कितने बेगुनाहों की हत्या आज भी चरम सीमा पर चल रहे है।न जाने कितने बेगुनाहों की हत्या और होनी है आखिर यह दहेज कब रुकेगा,सरकार की दावा को क्यों कमजोर कर रहे है।लगातार कही न कही किसी की कलाई, किसी की कोख को क्यों दहेज लोभी उजार रहे है।पूजा की निर्मम हत्या सरकार के मुंह पर जबरदस्त तमाचा है जो दहेज लोभी पति, सास,देवर,ससुर जैसे बेहरमी ने पूजा की गर्दन रेत का निर्मम हत्या कर शव को ठिकाने ले जा रहा था लेकिन पुलिस ने सारा पोल खोल कर रख दिया और उसके घर से पूजा की हत्या में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.