पटनाः दहेज प्रथा (Dowry System) को लेकर जहां एक ओर सख्त कानून बने हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment) और दहेज हत्या के मामले भी हो रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे मनेर थाना अंतर्गत सादिकपुर का है, जहां एक महिला की दहेज प्रताड़ना में हत्या कर शव गायब करने का आरोप ससुराव वालों पर लगा है.
इसे भी पढ़ेंः दहेज प्रथा खत्म करने को दहेज में लिए 51 पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मुबारकपुर के रहने वाले भगवान राय ने अपनी बेटी नीलम की शादी सादिकपुर के रहने वाले कुणाल से 6 साल पहले करवाई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिन के बाद से ही नीलम को पति कुणाल और उसके घरवाले प्रताड़ित करने लगे. कल शाम में नीलम ने मायके में फोन कर भाइयों को बताया कि उसके साथ मारपीट की जा रही है.
उससे 50 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. साथ ही पैसे नहीं मंगवाने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही हैं. कुछ देर के बाद ही उसका फोन कट गया. बार-बार प्रयास करने बाद भी उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः दहेज के लिए तीन बच्चों की मां को उतारा मौत के घाट, पुनपुन में बहा दिया शव
हत्या की आशंका
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि नीलम और उसकी छोटी बच्ची की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. मायके वालों ने मनेर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. महिला के पति कुणाल कुमार समेत उसके परिजनों को नामजद किया गया है.
मनेर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि लड़की के भाई लिखित आवेदन किया है. इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.