पटना: ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की गुत्थी अब तक सुलझी नहीं है. लगभग 12 साल से मामला सीबीआई के पास है. पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने सीबीआई के सामने गवाही दी है. अपनी गवाही में पूर्व आईपीएस ने हुलास पांडे पर आरोप लगाया. हुलास लोजपा की टिकट पर बरहमपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.
राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में ली जान
अमिताभ कुमार दास ने कहा कि हुलास पांडे और ब्रह्मेश्वर मुखिया के बीच राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई थी. इसके अलावा रणवीर सेना के हथियार और संपत्ति पर भी हुलास पांडे का कब्जा था, इन्हीं मुद्दों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था और ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या हो गई थी.
कार्रवाई की जद में आ सकता है हुलास पांडे
अमिताभ से पूछताछ के बाद जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है. संभव है कि सीबीआई हुलास पांडे को कार्रवाई की जद में ले सकती है. अमिताभ दास ने ये कहा कि रणवीर सेना प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या हुलास पांडे ने कराई थी.