पटना: सोमवार से लॉकडाउन की वजह से पिछले 78 दिनों से बंद होटल-रेस्टोरेंट खुल गए. संक्रमण न फैले इसके मद्देनजर होम मिनिस्ट्री की गाइडलाइंस के अनुसार ही होटल और रेस्टोरेंट खोले गए हैं. इससे होटल मालिकों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. चंपारण मीट हाउस में सोमवार से ही ग्राहकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.
'सरकार के तय नियमों का पालन करते हुए खोला रेस्टोरेंट'
चंपारण मीट हाउस के मालिक गोपाल कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार के तय नियमों का पालन करते हुए ही हमने रेस्टोरेंट खोला है. रेस्टोरेंट में प्रवेश करने वाले ग्राहकों को पहले बाहर ही हैंड सैनिटाइज कराया जा रहा है, उसके बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. वहीं टेबल पर बैठने से पहले उसे भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए हमने एक टेबल पर एक ही व्यक्ति को बैठाने का फैसला किया है और उसी अनुसार व्यवस्था की है. ऑनलाइन आर्डर घर पर ही डेलीवर कर रहे हैं.
संक्रमण का भी कोई डर नहीं- ग्राहक
गोपाल कुशवाहा ने कहा कि जल्द ही मुख्य गेट पर ही सैनिटाइजिंग मशीन के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी करेंगे ताकि ग्राहकों का टेंपरेचर हमें पता चल सके. लोगों के टेंपरेचर के अनुसार ही उन्हें हम अपने रेस्टोरेंट में आने की इजाजत देंगे. वहीं 78 दिनों बाद खुले रेस्टोरेंट में पहुंचे गया के अमन कुमार ने कहा कि बहुत दिनों के बाद रेस्टोरेंट में खाना खा रहे हैं, काफी अच्छा महसूस हो रहा है. प्रबंधक की तरफ से यहां पूरी व्यवस्था की गई है. किसी तरह के संक्रमण का भी कोई डर नहीं है.