ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने बिहार समेत कई राज्यों को किया अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार समेत अन्य कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. बिहार में हाल में हुईं कुछ घटनाओं के चलते सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्कता बरत रही हैं. राज्यों की एजेंसियां भी अलर्ट हैं. पढ़ें पूरी खबर.

independence day alert
independence day alert
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 4:47 PM IST

पटना: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) से मिले इनपुट के आधार पर बिहार समेत कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है. पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार के भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया, किशनगंज सहित अन्य स्थानों पर एहतियातन सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. हालांकि पुलिस मुख्यालय ने इस विषय पर कुछ भी बताने से इनकार किया.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर सभी सुरक्षा एजेंसी, रेलवे स्टेशनों पर की गई सघन चेकिंग

दरअसल, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से मिली रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने इन जिलों में सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है. बिहार के मिथिलांचल और सीमांचल के कुछ इलाके आतंकियों के लिए सेफ जोन माने जाते रहे हैं. कुछ दिन पहले बिहार में एक के बाद एक बम धमाके होने और आतंकी कनेक्शन पाये जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस अलर्ट से पुलिस मुख्यालय काफी चौकस है.

बिहार के दरभंगा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जिस तरह से पार्सल में ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) हुआ था, उसके बाद देश की सभी एजेंसियां अलर्ट हो गयी थीं. इस धमाके का कनेक्शन आतंकियों से जुड़ गया है. कई गिरफ्तारियां हुई हैं. उसके बाद से बिहार पुलिस भी काफी सतर्क है. इसी बीच केंद्रीय एजेंसियों ने भी सतर्क किया है.

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के कुछ हिस्सों में गड़बड़ी फैलाने और देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्ता की आशंका को देखते हुए गृह मंत्रालय ने अलर्ट किया है. इस वजह से राजधानी पटना के गांधी मैदान, एयरपोर्ट, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन सहित मुख्य चौक-चौराहों पर सर्च अभियान के साथ-साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही पटना के अलावा अन्य जिलों में काफी सर्तकता बरती जा रही है. होटलों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस के जश्न से पहले पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा टाइट....ताकि परिंदा भी पर ना मार सके

पुलिस मुख्यालय के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भागलपुर से 2005 में भूमिगत हुआ मोहम्मद अमीनुद्दीन की विदेशों में तलाश जारी है. उस पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है. मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ आतंकी आईएसआई और घाटी में सक्रिय आतंकी संगठनों के सहारे पूर्वी भारत में प्रवेश पाने में कामयाब हुए थे.

मुंगेर और झारखंड के गोड्डा और दुमका में तथा भागलपुर में कुछ संदिग्धों ने प्रवेश किया है. इस वजह से सुरक्षा एजेंसियां इनकी तलाश कर रही हैं. गृह मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय को अंदेशा है कि धार्मिक स्थान, बड़े धार्मिक नेताओं के साथ-साथ रेलवे जंक्शनों को निशाना बनाया जा सकता है.

पटना: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) से मिले इनपुट के आधार पर बिहार समेत कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है. पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार के भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया, किशनगंज सहित अन्य स्थानों पर एहतियातन सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. हालांकि पुलिस मुख्यालय ने इस विषय पर कुछ भी बताने से इनकार किया.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर सभी सुरक्षा एजेंसी, रेलवे स्टेशनों पर की गई सघन चेकिंग

दरअसल, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से मिली रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने इन जिलों में सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है. बिहार के मिथिलांचल और सीमांचल के कुछ इलाके आतंकियों के लिए सेफ जोन माने जाते रहे हैं. कुछ दिन पहले बिहार में एक के बाद एक बम धमाके होने और आतंकी कनेक्शन पाये जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस अलर्ट से पुलिस मुख्यालय काफी चौकस है.

बिहार के दरभंगा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जिस तरह से पार्सल में ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) हुआ था, उसके बाद देश की सभी एजेंसियां अलर्ट हो गयी थीं. इस धमाके का कनेक्शन आतंकियों से जुड़ गया है. कई गिरफ्तारियां हुई हैं. उसके बाद से बिहार पुलिस भी काफी सतर्क है. इसी बीच केंद्रीय एजेंसियों ने भी सतर्क किया है.

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के कुछ हिस्सों में गड़बड़ी फैलाने और देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्ता की आशंका को देखते हुए गृह मंत्रालय ने अलर्ट किया है. इस वजह से राजधानी पटना के गांधी मैदान, एयरपोर्ट, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन सहित मुख्य चौक-चौराहों पर सर्च अभियान के साथ-साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही पटना के अलावा अन्य जिलों में काफी सर्तकता बरती जा रही है. होटलों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस के जश्न से पहले पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा टाइट....ताकि परिंदा भी पर ना मार सके

पुलिस मुख्यालय के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भागलपुर से 2005 में भूमिगत हुआ मोहम्मद अमीनुद्दीन की विदेशों में तलाश जारी है. उस पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है. मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ आतंकी आईएसआई और घाटी में सक्रिय आतंकी संगठनों के सहारे पूर्वी भारत में प्रवेश पाने में कामयाब हुए थे.

मुंगेर और झारखंड के गोड्डा और दुमका में तथा भागलपुर में कुछ संदिग्धों ने प्रवेश किया है. इस वजह से सुरक्षा एजेंसियां इनकी तलाश कर रही हैं. गृह मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय को अंदेशा है कि धार्मिक स्थान, बड़े धार्मिक नेताओं के साथ-साथ रेलवे जंक्शनों को निशाना बनाया जा सकता है.

Last Updated : Aug 13, 2021, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.