ETV Bharat / city

रविशंकर प्रसाद और शाहनवाज ने एक-दूसरे को लगाया गुलाल, कहा- होली के साथ जीत का जश्न भी है, डबल चार्ज हैं हम - उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन

उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों में मिली जीत से उत्साहित बीजेपी नेताओं ने शनिवार को होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh) में जमकर जश्न मनाया. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमलोग डबल चार्ज हैं, क्योंकि होली भी है और जीत का जश्न भी. वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुनाव में मिली जीत के बाद होली मनाने का आनंद तो बढ़ ही जाता है.

होली मिलन समारोह
होली मिलन समारोह
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 5:27 PM IST

पटना: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (BJP MP Ravi Shankar Prasad) के पटना स्थित आवास पर होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh) का आयोजन किया गया. जहां बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और कहा कि 4 राज्यों में मिली जीत ने त्योहार की खुशी को बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें: PK को रविशंकर प्रसाद का जवाब- 'जनता का मूड जानता हूं, 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रमाणिक आशीर्वाद देगी'

होली और जीत का जश्न एक साथ: इस मौके पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पहले से होली मिलन समारोह का आयोजन तय कर रखा था लेकिन उसमें और ज्यादा खुशियां जुड़ गईं, क्योंकि हमलोगों ने 4 राज्यों में चुनाव जीते हैं. इस मिलन समारोह में होली भी है और जीत का जश्न भी है. उन्होंने कहा कि 2024 और 2029 में भी बीजेपी ही चुनाव जीतेगी.

होली पर अटल की याद: वहीं, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इसी प्रकार की होली पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के घर पर भी मनाई जाती थी. हम दोनों उसमें शरीक होते थे. आज उस होली की याद आ गई. इस दौरान बीजेपी सांसद ने शाहनवाज के ऊपर फूल बरसाते हुए कहा कि मैंने उनके गाल और दाढ़ी पर भी गुलाल लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में मिली जीत के बाद होली मनाने का आनंद तो बढ़ ही जाता है.

विपक्ष को भी होली की शुभकामना: दोनों बीजेपी नेता ने विपक्षी नेताओं को भी होली की शुभकामनाएं दी. रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'आज पक्ष या विपक्ष नहीं, आज सभी को बधाई'. वहीं शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'आज तो होली है, आज सभी को शुभकामनाएं'.

ये भी पढ़ें: BJP की जीत पर बोले शाहनवाज- 'हिमालय से लेकर गोवा के समुंदर तक हर जगह खिला है कमल, ये 2024 का ट्रेलर'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (BJP MP Ravi Shankar Prasad) के पटना स्थित आवास पर होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh) का आयोजन किया गया. जहां बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और कहा कि 4 राज्यों में मिली जीत ने त्योहार की खुशी को बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें: PK को रविशंकर प्रसाद का जवाब- 'जनता का मूड जानता हूं, 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रमाणिक आशीर्वाद देगी'

होली और जीत का जश्न एक साथ: इस मौके पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पहले से होली मिलन समारोह का आयोजन तय कर रखा था लेकिन उसमें और ज्यादा खुशियां जुड़ गईं, क्योंकि हमलोगों ने 4 राज्यों में चुनाव जीते हैं. इस मिलन समारोह में होली भी है और जीत का जश्न भी है. उन्होंने कहा कि 2024 और 2029 में भी बीजेपी ही चुनाव जीतेगी.

होली पर अटल की याद: वहीं, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इसी प्रकार की होली पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के घर पर भी मनाई जाती थी. हम दोनों उसमें शरीक होते थे. आज उस होली की याद आ गई. इस दौरान बीजेपी सांसद ने शाहनवाज के ऊपर फूल बरसाते हुए कहा कि मैंने उनके गाल और दाढ़ी पर भी गुलाल लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में मिली जीत के बाद होली मनाने का आनंद तो बढ़ ही जाता है.

विपक्ष को भी होली की शुभकामना: दोनों बीजेपी नेता ने विपक्षी नेताओं को भी होली की शुभकामनाएं दी. रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'आज पक्ष या विपक्ष नहीं, आज सभी को बधाई'. वहीं शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'आज तो होली है, आज सभी को शुभकामनाएं'.

ये भी पढ़ें: BJP की जीत पर बोले शाहनवाज- 'हिमालय से लेकर गोवा के समुंदर तक हर जगह खिला है कमल, ये 2024 का ट्रेलर'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.