पटना: बिहार में गर्मी ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड (Heat increase continuously in Bihar) तो रहा है. मार्च के महीने में ही प्रदेश का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस चला गया है. प्रदेश के लोगों को इस बार मार्च महीने में सामान्य से अधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से लेकर शाम तक चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों से कम निकल रहे हैं. आवश्यक कार्य पड़ने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. दोपहर में तापमान अधिक होने से सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. लोग अभी से ही गर्मी की वजह से परेशान हैं. मौसम वैज्ञानिक के अनुमान है कि लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक उमस भरी गर्मी से निजात नहीं मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें- जानवरों में बढ़ते तापमान का असर: ब्रेन हेमरेज का हो रहे शिकार, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय
''5 से 6 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. बारिश के बाद मौसम के तापमान में गिरावट होती है, लेकिन अभी तापमान में गिरावट का अनुमान नहीं है. मार्च के महीने में तापमान में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अप्रैल माह में भी तापमान अभी के बराबर रहेगा. 1-2 डिग्री तापमान बढ़ने का अनुमान है, लेकिन स्थिति सामान्य ही रहेगी.''- आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक
भीषण गर्मी से बढ़ी मुश्किलें: मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि दो सप्ताह तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 36 से 39 डिग्री तक तापमान रहा है. होली के बाद से तापमान में तीन से चार डिग्री बढ़ोतरी हुई है जो सामान्य डिग्री से कहीं ज्यादा है. 1 सप्ताह पूरे प्रदेश में तापमान अप एंड डाउन होता रहेगा. उन्होंने 40 डिग्री तक तापमान रहने का अनुमान बताया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP