पटना: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना बड़ी तेजी से फैल रहा है. हर दिन सैकड़ों लोग इसके चपेट में आ रहे हैं. आम हो या खास, सभी कोरोना की जद में आ रहे हैं. इसी क्रम में पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार, महावीर कैंसर संस्थान के डॉक्टर सहित 84 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस बात की पुष्टि डॉ एलबी सिंह ने किया है.
यह भी पढ़ें- गया ANMCH में बढ़ी कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या, स्थिति भयावह
मरीजों को निःशुल्क परामर्श
बता दें कि कोरोना संकट के बीच पटना के महावीर कैंसर संस्थान ने बड़ी पहल की है. संस्थान ने कोरोना और कैंसर के मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देने का फैसला लिया है. इसके लिए 14 डॉक्टरों की लिस्ट जारी की गई है. ऐसे में अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे कैंसर मरीज अपनी समस्याओं को लेकर संबंधित चिकित्सकों से डेली परामर्श ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सीवान: पिता की मौत के 7 दिन बाद बेटे की भी कोरोना से मौत
बिहार में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
गौरतलब है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 13,374 नए मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 98,747 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से 84 लोगों के जान गई है. बुधवार को 8818 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं.