ETV Bharat / city

विश्व कैंसर दिवस पर राज्य भर में आयोजित होंगे निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविरः मंगल - पटना न्यूज

बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व कैंसर दिवस पर राज्य भर में निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इन शिविरों में आने वाले मरीजों का चिकित्सकों द्वारा कैंसर की स्क्रीनिंग के साथ कॉमन कैंसर जैसे- मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर आदि के संभावित लक्षणों एवं उससे बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

Bihar Health Minister Mangal Pandey
Bihar Health Minister Mangal Pandey
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 8:02 PM IST

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Bihar Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस (world cancer day) के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार फरवरी से राज्यभर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य जनमानस के बीच कैंसर के प्रति जागरुकता लाना तथा कैंसर के शुरुआती चरणों में ही इसका पता लगाकर निदान करना है. 4-10 फरवरी तक राज्य के जिला एवं अनुमंडल स्तरीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर आयोजित होगा.

मंगल पांडेय ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर राज्य के 14 जिलों औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, समस्तीपुर, सिवान, सुपौल एवं वैशाली के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कैंसर की स्क्रीनिंग कार्य में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुजफ्फरपुर से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें: RJD के बिग BOSS बनेंगे तेजस्वी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मिलेगी पार्टी की बागडोर!

इन शिविरों के संबंध में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए दो दिन पहले से माइकिंग की जायेगी. साथ ही स्वास्थ्य संस्थानों और शहर के प्रमुख स्थानों पर फ्लैक्स और होर्डिंग्स लगाये जाएंगे. मंगल पांडेय ने कहा कि इन शिविरों में आने वाले मरीजों का चिकित्सक द्वारा कैंसर की स्क्रीनिंग के साथ कॉमन कैंसर जैसे- मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर आदि के संभावित लक्षणों एवं उससे बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा. शिविरों में सामान्य कैंसर रोग से संबंधित संदिग्ध व्यक्तियों को आईजीआईएमएस, एम्स पटना, पीएमसीएच एवं महावीर कैंसर अस्पताल, पटना में उपचार के लिए रेफर किया जाएगा. इसके साथ ही इन अस्पतालों में निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: स्पेशल स्टेटस पर JDU में 'मतभेद', एक खेमा मुद्दे को त्यागने के पक्ष में तो दूसरा अंजाम से पहले रुकने को तैयार नहीं

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Bihar Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस (world cancer day) के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार फरवरी से राज्यभर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य जनमानस के बीच कैंसर के प्रति जागरुकता लाना तथा कैंसर के शुरुआती चरणों में ही इसका पता लगाकर निदान करना है. 4-10 फरवरी तक राज्य के जिला एवं अनुमंडल स्तरीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर आयोजित होगा.

मंगल पांडेय ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर राज्य के 14 जिलों औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, समस्तीपुर, सिवान, सुपौल एवं वैशाली के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कैंसर की स्क्रीनिंग कार्य में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुजफ्फरपुर से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें: RJD के बिग BOSS बनेंगे तेजस्वी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मिलेगी पार्टी की बागडोर!

इन शिविरों के संबंध में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए दो दिन पहले से माइकिंग की जायेगी. साथ ही स्वास्थ्य संस्थानों और शहर के प्रमुख स्थानों पर फ्लैक्स और होर्डिंग्स लगाये जाएंगे. मंगल पांडेय ने कहा कि इन शिविरों में आने वाले मरीजों का चिकित्सक द्वारा कैंसर की स्क्रीनिंग के साथ कॉमन कैंसर जैसे- मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर आदि के संभावित लक्षणों एवं उससे बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा. शिविरों में सामान्य कैंसर रोग से संबंधित संदिग्ध व्यक्तियों को आईजीआईएमएस, एम्स पटना, पीएमसीएच एवं महावीर कैंसर अस्पताल, पटना में उपचार के लिए रेफर किया जाएगा. इसके साथ ही इन अस्पतालों में निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: स्पेशल स्टेटस पर JDU में 'मतभेद', एक खेमा मुद्दे को त्यागने के पक्ष में तो दूसरा अंजाम से पहले रुकने को तैयार नहीं

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.