पटना: बिहार (Bihar) में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने 6 महीने के अंदर 6 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया था, जो कि निर्धारित लक्ष्य से काफी पहले पूरा हो गया है. लेकिन वैक्सीनेशन के दूसरे डोज को लेकर जो ट्रेंड नजर आया है उसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इसीलिए दूसरी डोज लेने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है.
ये भी पढ़ें:रियलिटी चेक: पूजा पंडालों के वैक्सीनेशन सेंटर सूने, कहीं भी 50 पार नहीं हुआ टीकाकरण का आंकड़ा
जानकारी के मुताबिक बिहार में अब तक 6,13,97,974 वैक्सीनेशन हुए हैं. जिसमें 4,70,28,483 पहले डोज का वैक्सीनेशन और 1,41,69,491 दूसरे डोज के वैक्सीन लगाए गये हैं. अब स्वास्थ्य विभाग के लिए दो डोज के वैक्सीनेशन के स्टैटिक के बीच का अंतर चिंता की बात हो गयी है. बतातें चलें कि बिहार में ऐसे लोगों की तादाद काफी अधिक हो गई है, जिनका सेकेंड डोज लेने का समय आ गया है और उनका समय ड्यू जा रहा है.
ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और सेकेंड डोज के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके का इस्तेमाल कर रहा है. कोरोना टीकाकरण में दोनों डोज के महत्व को समझाने के लिए 'एक अधूरा, दो से पूरा' की थीम पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से ट्विटर पर तीन शॉर्ट वीडियो पोस्ट किए गए हैं. इस वीडियो के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि कोरोना से निर्णायक जंग वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद ही जीती जा सकती है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार की सुबह दस बजे कोरोना वैक्सीन के सेकेंड डोज के लिए जागरुकता को लेकर एक शॉट वीडियो क्लिप ट्वीट किया गया है. जिसमें यह संदेश दिया जा रहा है कि "एक अधूरा, दो से पूरा, पहला टीका जरूरी पर दूसरे से सुरक्षा पूरी". बतातें चले कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 अक्टूबर से टीकाकरण को लेकर महा सर्वे शुरू होने वाला है.
-
त्योहारों का मौसम है, अपनों संग उत्सव मनाएं.. मगर,#कोरोना के दोनों टीके समय पर अवश्य लगवाएं#एक_अधूरा_दो_से_पूरा@MoHFW_INDIA @mangalpandeybjp #BiharHealthDept pic.twitter.com/K2SNJN4jXy
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) October 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">त्योहारों का मौसम है, अपनों संग उत्सव मनाएं.. मगर,#कोरोना के दोनों टीके समय पर अवश्य लगवाएं#एक_अधूरा_दो_से_पूरा@MoHFW_INDIA @mangalpandeybjp #BiharHealthDept pic.twitter.com/K2SNJN4jXy
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) October 15, 2021त्योहारों का मौसम है, अपनों संग उत्सव मनाएं.. मगर,#कोरोना के दोनों टीके समय पर अवश्य लगवाएं#एक_अधूरा_दो_से_पूरा@MoHFW_INDIA @mangalpandeybjp #BiharHealthDept pic.twitter.com/K2SNJN4jXy
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) October 15, 2021
इस सर्वे के माध्यम से आशा कार्यकर्ता गांव-गांव शहर-शहर हर वार्ड में जाकर हर घर के मतदाताओं से वैक्सीनेशन का स्टेटस पता करेंगी. इस दौरान जिनका सेकेंड डोज का ड्यू हो गया है और समय आने पर उन्होंने दूसरे डोज का टीका अब तक नहीं लिया है उन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए जागरूक करेंगी.
इधर पटना जिले में शुक्रवार और शनिवार यानि आज और कल कोरोना टीकाकरण का कार्य बंद रहेगा. इन दो दिनों में टीका एक्सप्रेस के साथ स्पेशल साइट पर भी वैक्सीनेशन का कार्य बंद रहेगा और कर्मियों को छुट्टी दी गई है. पटना के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक जितने भी टीकाकरण केंद्र हैं, वह बंद रहेंगे. ऐसे में पटना में 200 से अधिक टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे. वैक्सीनेशन का कार्य अब रविवार से शुरू होगा.
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक पटना जिले के सभी टीकाकरण केंद्र दो दिनों तक बंद रहेंगे. 2 दिनों की छुट्टी होने से टीकाकरण कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को काफी राहत मिली है क्योंकि लगातार कई दिनों से वह ड्यूटी पर थे. बता दें कि पटना में अब तक 53,21,495 वैक्सीनेशन हुए हैं. जिनमें 33,23,903 पहला डोज और 19,97,592 दूसरे डोज का वैक्सीनेशन हुआ है.
ये भी पढें:पूजा पंडालों में मां के दर्शन के साथ लग रहा कोरोना का टीका