पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव (CM Nitish Kumar Corona Positive) हैं. हालांकि अभी तक उनकी स्थिति सामान्य है और वे होम आइसोलेशन में हैं. इस बीच उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए राज्य में कई जगह पूजा पाठ किया जा रहा है. जदयू प्रवक्ताओं ने भी CM नीतीश कुमार के उत्तम स्वास्थ्य के लिए हवन पूजा किया.
इसे भी पढ़ें : सीएम नीतीश के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पूर्व जदयू छात्र उपाध्यक्ष ने किया हवन
जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने अपने आवास पर CM नीतीश कुमार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन पूजा का आयोजन ( Havan Puja For CM Nitish Kumar ) किया. इस दौरान प्रवक्ता अजय आलोक, सुहेली मेहता, अरविंद निषाद सहित पार्टी के कई नेता शामिल हुए. प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जनता की सेवा करने के दौरान हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजीटिव हो गये हैं. वे अभी फिलहाल आइसोलेशन में हैं. हम लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
आपको बताएं कि मंगलवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात की और स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके साथ ही जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की. मुख्यमंत्री ने अपने स्वास्थ्य के बारे में प्रधानमंत्री को पूरी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने बिहार में कोरोना के हालात के बारे में भी पीएम को बताया है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. डॉक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में होम आइसोलेटेड हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित तमाम राजनीतिक दलों के लोग भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
ये भी पढ़ें : CM Nitish Corona Positive: मुख्यमंत्री नीतीश के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए किया गया हवन पूजन
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP