हाथरस: हाथरस गैंगरेप पीड़िता का शव देर रात उसके गांव पहुंचा और ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच प्रशासन द्वारा पीड़िता का अंतिम संस्कार करा दिया गया. हालांकि परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने भारी विरोध के बीच पीड़िता का अंतिम संस्कार करा दिया.
हाथरस गैंगरेप पीड़िता का शव देर रात चंदपा थाना क्षेत्र के गांव में पहुंचा. परिजनों ने प्रशासन से रात में दाह संस्कार नहीं करने की मिन्नतें की. पीड़िता की मां रो-रो कर गुहार लगाती रही, लेकिन प्रशासन नहीं माना. प्रशासन द्वारा परिजनों की बिना मर्जी के ही दाह संस्कार कर दिया गया.
वहीं पुलिस ने दाह संस्कार स्थल पर मृतका के परिजनों में से भी सबको नहीं आने दिया. पुलिस ने मीडिया को भी रोक दिया.
वहीं इस मामले पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि परिवारी जनों के सहयोग से मृतका का अंतिम संस्कार करा दिया गया है. जबकि हकीकत ये है कि अंतिम संस्कार के वक्त कोई भी परिजन मौजूद नहीं था. पुलिसकर्मियों द्वारा आनन-फानन में चिता सजाकर आग लगा दी गई थी.